पिंजड़े में बाघ रखकर प्रदर्शन की तैयारी, वनमंत्री ने कहा नवंबर में शुरु होगी टाइगर सफारी

Preparations for demonstration by keeping tiger in cage, Forest Minister said Tiger Safari will start in November
पिंजड़े में बाघ रखकर प्रदर्शन की तैयारी, वनमंत्री ने कहा नवंबर में शुरु होगी टाइगर सफारी
शहडोल पिंजड़े में बाघ रखकर प्रदर्शन की तैयारी, वनमंत्री ने कहा नवंबर में शुरु होगी टाइगर सफारी

डिजिटल डेस्क, शहडोल । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब बड़े पिंजड़े में बाघों को रखकर प्रदर्शन की तैयारी है। नाम होगा टाइगर सफारी, जिसे एक नवंबर को प्रारंभ करने की तैयारी है। मंगलवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के वनमंत्री विजय शाह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पनपथा बफर क्षेत्र में सौ हेक्टेयर में 14 फिट ऊंची चैन लिंक फेंसिंग का बाड़ा बनाकर इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से पर्यटकों को बाघ दिखाया जाएगा। बाड़े में ऐसे बाघ रखे जाएंगे जो शिकार में असमर्थ हैं, बूढ़े हो गए हैं या फिर अनाथ हैं। वनमंत्री ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों के बेहतर इलाज के लिए सुविधाजनक वन्य प्राणी अस्पताल बनाया जाएगा। हाथियों से नुकसान पर बताया कि दक्षिण भारत के हाथी प्रभावित राज्यों से विशेषज्ञों का दल बुलाकर रिपोर्ट बनवाई गई है। रिपोर्ट अध्ययन किया जा रहा है। कोशिश है कि हाथियों को लेकर ऐसी रणनीति बने जिसमें हाथी के साथ ही ग्रामीणों को नुकसान नहीं हो। 

Created On :   27 April 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story