पुलिस ने मारा छापा... श्याम टॉकीज में खुलेआम चल रहा था सट्टा कारोबार, दो परिवार के चार सटोरी गिरफ्तार

पुलिस ने मारा छापा... श्याम टॉकीज में खुलेआम चल रहा था सट्टा कारोबार, दो परिवार के चार सटोरी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। पुलिस ने मारा छापा... श्याम टॉकीज में खुलेआम चल रहा था सट्टा कारोबार, दो परिवार के चार सटोरी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित श्याम टॉकीज राममंदिर के पीछे खुलेआम सट्टा कारोबार चल रहा था। बुधवार को पुलिस टीम ने छापेमारी कार्रवाई कर यहां से दो परिवार के चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान महिला के दोनों बेटे फरार हो गए है। पुलिस ने मौके से ७४ हजार रुपए नकद, १ लाख ६० हजार रुपए कीमत के सात मोबाइल के अलावा रजिस्टर व सट्टा पट्टी जब्त की है। रजिस्टर व आरोपियों के वाट्सएप पर लाखों का लेनदेन मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खाते भी सीज कराए है।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि बुधवार को श्याम टॉकीज राम मंदिर के पीछे रहने वाले माहिल व भल्ला परिवार के घर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान ५२ वर्षीय आशीष उर्फ अस्सू माहिल, ३४ वर्षीय अर्पित पिता राकेश माहिल, ३२ वर्षीय अमर उर्फ गोला पिता राकेश माहिल को पकड़ा गया। इनके पास से ४४ हजार रुपए नकद व १ लाख २० हजार रुपए कीमत के पांच मोबाइल जब्त किए गए है। इसके अलावा भल्ला परिवार की एक ६० वर्षीय महिला को पकड़ा गया है। जिसके पास से ३० हजार रुपए नकद व ४० हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल जब्त किए गए है। महिला के दोनों बेटे ३५ वर्षीय अमित उर्फ काकू पिता रमेश भल्ला, ३३ वर्षीय सुमित पिता रमेश भल्ला मौके से फरार हो गए। सभी के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा ४ (क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खाते सीज, ऑनलाइन लेनदेन की निकाल रहे डिटेल-
पुलिस ने सटोरियों के तीन खाते सीज कराने के साथ ऑनलाइन लेनदेन की डिटेल निकाल रही है। पुलिस आरोपियों के वाट्सएप के माध्यम से अन्य सटोरियों की जानकारी जुटा रही है। वहीं अमित और सुमित भल्ला की तलाश कर रही है।

Created On :   25 Aug 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story