युवकों को पुलिस ने खदेड़ा, एक बेहोश, परिजनों ने मचाया हंगामा

Police chased the youth, an unconscious, family created uproar
युवकों को पुलिस ने खदेड़ा, एक बेहोश, परिजनों ने मचाया हंगामा
युवकों को पुलिस ने खदेड़ा, एक बेहोश, परिजनों ने मचाया हंगामा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने जिले को लॉकडाउन किया गया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी गली-मोहल्ले मेें युवकों के झुंड लग रहे है। रविवार को सुक्लूढाना के बसोड़ी मोहल्ले में बेवजह खड़े युवकों को पुलिस ने खदेड़ा। इनमें से एक नाबालिग बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा मचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि रविवार को कुंडीपुरा के आरक्षकों द्वारा बसोड़ी मोहल्ला के रहवासियों को समझाइश दी गई थी। इसके बाद भी वे घर के बाहर बेवजह घूम रहे थे। इन युवकों ने वायरस से बचने कोई सुरक्षा मास्क भी नहीं लगाए थे। मना करने के बाद भी जब युवक झुंड लगाकर खड़े थे तो आरक्षकों ने उन्हें वहां से भगाया था। भागते वक्त 17 वर्षीय राहुल पिता नारायण वंशकार बेहोश होकर गिर गया था। जिसे अस्पताल ले जाया गया। बच्चे का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। बच्चे को मिर्गी की समस्या बताई जा रही है। वहीं राहुल के परिजन व स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस आरक्षकों ने बच्चे से मारपीट की है। जिसकी वजह से वह बेहोश हुआ है। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद राहुल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Created On :   29 March 2020 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story