किशोरी को घर से उठाकर ले गए जंगल ,दुष्कर्म की कोशिश , तीनों आरोपी गिरफ्तार

Police arrested three accused who kidnapped and try rape a minor
 किशोरी को घर से उठाकर ले गए जंगल ,दुष्कर्म की कोशिश , तीनों आरोपी गिरफ्तार
 किशोरी को घर से उठाकर ले गए जंगल ,दुष्कर्म की कोशिश , तीनों आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। यहां एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  पुलिस के अनुसार पिछली दरमियानी रात को  16 वर्षीय किशोरी घर में थी, उसी समय बुद्धू जायसवाल और भुट्टू जायसवाल बाइक से पहुंचे और दीवार फांदकर तीनों अंदर घुसे। बूद्धू ने हाथ पकड़कर खींचा तो किशोरी ने शोर मचाया। जिस पर उसने मुंह दबा दिया। भुट्टू के साथ उठाकर बाहर ले गए। जहां शीतल जायसवाल बाइक लिए खड़ा था। किशोरी को बाइक में बैठाकर चुहिरी जंगल की ओर ले गए। इसके बाद तीनों छेड़छाड़ करने लगे। किशोरी के चिल्लाने पर किसी को आता देख तीनों भाग निकले। रिपोर्ट पर तीनों के विरुद्ध धारा 457, 354, 363, 366 ए, 34 ताहि तथा 7/8 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पतासाली की गई। सूचना मिली थी कि वे जैतपुर की ओर भागे हैं। दबिश देकर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी एसआई सुभाष दुबे के नेतृत्व में एएसआई नागेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक साहब सिह, आरक्षक विकास दुबे, महिला आरक्षक कुंती शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।

तीन साल से फरार वारंटी धराया

गोहपारू पुलिस ने तीन साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र सिंह 30 वर्ष निवासी गोड़ारू को गुरुवार की सुबह पकड़ा गया। वह वर्ष 2017 से फरार था।

ट्रक में लूट के आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालक से लूट के 3 आरोपियों को बुढ़ार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है। लूट की यह घटना 19 जुलाइ्र को हुई थी। ट्रक चालक कृष्णा प्रसाद शुक्ला से मारपीट करते हुए बोलेरो सवार बदमाशों ने मारपीट कर 2000 रुपये नगद, मोबाइल व टैंक से डीजल लूटा था। रिपोर्ट पर धारा 392, 323, 294, 506 का प्रकरण दर्ज कर पहले  टोल टैक्स में जांच की गई। जहां से बोलेरो नंबर एमपी 65 टी 0769 का पता चला। वाहन मालिक जगनंदन लोनी निवासी ग्राम परासी थाना मरवाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपने साथियों बादल, सुनील, माधव, शिवकुमार, हेमराज व कुंवरलाल के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। बादल लोनी व हेमराज को भी गिरफ्तार कर 105 लीटर डीजल व वाहन जब्त किया गया है। तीन अन्य की तलाश की जा रही है।

Created On :   26 July 2019 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story