610 पीएम आवासों के निर्माण की आधारशिला, जनप्रतिनिधि बोले साकार रुप ले रहा सरकार का सपना

Peoples representatives said the dream of the government is taking shape
610 पीएम आवासों के निर्माण की आधारशिला, जनप्रतिनिधि बोले साकार रुप ले रहा सरकार का सपना
133 आवासों का लोकार्पण 610 पीएम आवासों के निर्माण की आधारशिला, जनप्रतिनिधि बोले साकार रुप ले रहा सरकार का सपना

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश में सभी का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है। यह बात शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल ने मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प मध्यप्रदेश के सर्वहारा वर्ग का विकास करना है। किसानों, गरीबों और कमजोर तबके के लोगों का विकास मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान शहडोल में 610 पीएम आवासों की आधारशिला रखी गई है तथा 133 आवासों का लोकार्पण किया गया। सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया था कि सभी को पक्का मकान देंगे। सरकार का यह सपना आज साकार रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ही नही अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का भी कार्य सरकार कर रही है। मिशन नगरोदय में शहडोल के वार्ड क्रमांक 25 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में ललिता वर्मन और वार्ड 15 के सत्यनारायण तिवारी को पीएम आवास योजना का लाभ देते हुए गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री व सांसद के साथ अध्यक्ष महिला वित्त एवं विकास निगम अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, संतोष लोहानी, प्रादेशिक सदस्य राकेश सोनी सहित सभी वार्डों के पार्षद व नागरिक मौजूद रहे। समारोह में मिशन नगरोदय के तहत भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
 

Created On :   18 May 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story