पीसीबी आरओ ने कहा- एसईसीएल की ठेका कंपनियों से लेंगे फार्म-10 की जानकारी

PCB RO said - will take information of Form-10 from the contracting companies of SECL
पीसीबी आरओ ने कहा- एसईसीएल की ठेका कंपनियों से लेंगे फार्म-10 की जानकारी
शहडोल पीसीबी आरओ ने कहा- एसईसीएल की ठेका कंपनियों से लेंगे फार्म-10 की जानकारी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। धनपुरी में संचालित एसईसीएल की ठेका कंपनी राधा चेन्नई सहित दूसरी कंपनियों द्वारा यूज्ड ऑयल बाहर भेजने के दौरान नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) को देनी होगी। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने निरीक्षक श्रेयश पांडेय को निर्देश दिए हैं कि वे एसईसीएल के सोहागपुर एरिया सहित शहडोल, उमरिया व अनूपपुर में संचालित सभी फर्मों की जांच कर पता लगाएं कि यूज्ड ऑयल कितना निकल रहा है और परिवहन के दौरान फार्म-10 भरने से लेकर नजदीकी डीलर को दिए जाने के नियम का पालन कर रहे हैं या नहीं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के साथ ही आगे ठोस कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि संभाग के तीनों जिलों में संचालित ऐसी इकाइयां जहां से यूज्ड आयल निकल रहा है। वहां ऑयल को बाहर भेजने के दौरान खुलेआम नियमों को ताक पर रख दिया जा रहा है। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। जिसका असर आमजनों की जिंदगी पर पडऩे की आशंका बनी रहती है।
एसईसीएल की कोयला खदानों के आसपास कई इकाइयां संचालित
एसईसीएल के सोहागपुर एरिया के साथ ही जोहिला, जमुना-कोतमा और हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कई बड़ी ठेका कंपनियां हैं, जहां से हर माह बड़ी मात्रा में यूज्ड आयल निकल रहा है। इन कंपनियों द्वारा यूज्ड ऑयल परिवहन के दौरान खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर अवैध वेंडरों के माध्यम से दिल्ली, कानपुर, महाराष्ट्र व रायपुर तक सप्लाई की जा रही है। खासबात यह है कि यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन के दौरान ऑयल के कहीं भी गिरने की आशंका बनी रहती है, इससे जमीन में मिट्टी का स्वरुप प्रभावित होता है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।
सर्विसिंग सेंटरों में भी मनमानी
यूज्ड ऑयल को लेकर वाहनों के सर्विसिंग सेंटरों में भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। जानकार बताते हैं कि कई सर्विसिंग सेंटरों में हर माह बड़ी मात्रा में यूज्ड ऑयल निकल रहा है। इसमें कई फर्में बिना फार्म-10 भरे ही अवैध रुप से यूज्ड ऑयल सप्लाई कर रहे हैं।

Created On :   28 July 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story