पटवारी के साथ मिलकर जिंदा व्यक्ति को कर दिया मृत घोषित, मामला दर्ज

Patwari together declared dead person dead, case registered
पटवारी के साथ मिलकर जिंदा व्यक्ति को कर दिया मृत घोषित, मामला दर्ज
पटवारी के साथ मिलकर जिंदा व्यक्ति को कर दिया मृत घोषित, मामला दर्ज



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। एक जमीन को अपने कब्जे में लेने एक शख्स ने पटवारी के साथ मिलकर षडय़ंत्र रचा और जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जब जमीन मालिक को इस मामले की जानकारी मिली तो उसने प्रशासन और पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जांच के बाद पुलिस ने पटवारी और षडय़ंत्र रचने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि कोलाढाना निवासी रामाजी चरपे ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उसके परिचित तेजराम ने पटवारी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के जरिए उसे मृत घोषित कर दिया। फर्जी दस्तावेजों के जरिए तेजराम ने जमीन अपने नाम पर नामांतरण करा लिया है। इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने कोलाढाना निवासी तेजराम और पटवारी रेशम पवार के खिलाफ धारा 120 बी, 197, 198, 423, 464, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। एसडीएम कार्यालय से भी पटवारी के खिलाफ जांच की जा रही है।

Created On :   16 Oct 2020 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story