शाम चार बजे के बाद मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज - मरीजों को जानकारी देने की नहीं है व्यवस्था

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने स्वास्थ्य संचालनालय ने जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बंद कर दी है। अस्पताल में सिर्फ सर्दी-खांसी और बुखार पीडि़त मरीजों को इलाज देने ओपीडी खोलने के निर्देश दिए गए है। अस्पताल प्रबंधन ने शाम चार बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है लेकिन शाम चार बजे के बाद फ्लू से संक्रमित मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। ट्रामा यूनिट में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही है। यहां से अन्य बीमारी से पीडि़त मरीजों को इलाज दिए बिना ही लौटाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रामा यूनिट में आने वाले मरीजों को इलाज से संबंधित जानकारी देने वाला कोई नहीं है। इस वजह से मरीज परेशान हो रहे है।
दिन में भी भटक रहे मरीज-
जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बनाई गई ओपीडी में आने वाले संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर को सर्दी-खांसी और बुखार से पीडि़त कई मरीजों ओपीडी में डॉक्टर का इंतजार करते रहे। खासतौर पर मौसमी बीमारी से पीडि़त बच्चों को लेकर परिजन इधर-उधर भटकते रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी-
शाम चार बजे के बाद आने वाले मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था बनाई जा रही है। ताकि हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
- डॉ.सुशील दुबे, आरएमओ
Created On :   28 March 2020 6:30 PM IST