महिला सरपंच, सचिव समेत पंचों से मारपीट, ४ गिरफ्तार

Panches including female sarpanch, secretary assaulted, 4 arrested
महिला सरपंच, सचिव समेत पंचों से मारपीट, ४ गिरफ्तार
सतना महिला सरपंच, सचिव समेत पंचों से मारपीट, ४ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जरियारी में चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच ललिता बौद्ध, सचिव भूपेन्द्र सिंह पटेल समेत पंच सावित्री साकेत, बजूरी साकेत, मिठाईलाल कोल, संपत कोल, सरला साकेत के साथ ग्रामीण विक्रम सूर्यवंशी, भगमनिया साकेत एवं अनिल के साथ अन्य लोगों के साथ गांव के ही ४ लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ चंद्रप्रकाश पटेल, बृजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल और बृजकिशोर लोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा ४५२, ३५३, ३३२, २९४, ५०६, ३४ के तहत कायमी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। 
चल रही थी ग्राम सभा
थाना प्रभारी ने बताया कि जरियारी के ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम सभा चल रही थी, तभी उक्त चारों आरोपी आए और महिला सरपंच, सचिव और पंचों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट कर सभी को जान से मारने की धमकी दी। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस बल पहुंचा। सरपंच, सचिव के साथ घायल पंचों को उपचार के लिए अमरपाटन अस्पताल भेजा गया। उधर कायमी करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया।

Created On :   20 Aug 2022 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story