सडक़ मरम्मत में ओपीएम प्रबंधन की लापरवाही बढ़ा रही नागरिकों की परेशानी

OPM managements negligence in road repair is increasing the problems of citizens
सडक़ मरम्मत में ओपीएम प्रबंधन की लापरवाही बढ़ा रही नागरिकों की परेशानी
शहडोल सडक़ मरम्मत में ओपीएम प्रबंधन की लापरवाही बढ़ा रही नागरिकों की परेशानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगर परिषद बकहो अंतर्गत इंदिरा नगर से सोडा कास्टिक यूनिट ओरियंट पेपर मिल की और जाने वाली सडक़ के मरम्मत पर ओपीएम प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आवागमन में नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण होने वाली दुघर्टना में लोग चोटिल हो रहे हैं। 
ऐसे समझें नागरिकों की समस्या
- वार्ड क्रमांक 15 के वरिष्ठ नागरिक शिवप्रसाद राय के अनुसार सडक़ पर बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के बीच से स्कूली वाहन व एंबुलेंस की आवाजाही होती है। इमरजेंसी में भी लोगों को हादसे का भय सताता है। 
- बुजुर्ग पुनिया गुप्ता ने बताया कि बीते कई दशक हो गए इस सडक़ का मरम्मत नहीं हुआ। आवेदन के बाद भी आमजनों की परेशानी से सरोकार नहीं है। 
- राजकुमार यादव व बबलू कुमार रौतेल के अनुसार इकाई तक जाने वाली रेलवे लाइन शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा रेखा बन गई है। यहां से गुजरने वाली मुख्य सडक़ का रखरखाव ओपीएम प्रबंधन को करनी चाहिए। प्रबंधन की लापरवाही से लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   7 Sept 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story