पेट्रोल पम्प के एक चौकीदार ने ही दूसरे पर हमला कर की थी लूट

मझौली थाना क्षेत्र में हुई वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार पेट्रोल पम्प के एक चौकीदार ने ही दूसरे पर हमला कर की थी लूट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुनवानी में सोमवार की रात पेट्रोल पम्प के 70 वर्षीय चौकीदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर 65 हजार की लूट करने वाले नकाबपोश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी टीके विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी उसी पम्प में चौकीदारी करता था, उसने बहाना बनाकर छुट्टी ली और फिर वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध में बताया गया कि सोमवार की दरम्यानी रात नकाबपोश लुटेरे ने सुनवानी स्थित विभांसी पेट्रोल पम्प में घुसकर कमरे में सो रहे चौकीदार गणेश दाहिया पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर कैबिन का काँच तोड़ा और अंदर घुसकर ड्रॉज में रखे 65 हजार रुपए लूट लिए थे। घटना की रिपोर्ट पम्प के मैनेजर गौरव श्रीवास ने थाने में दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपी की पतासाजी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने जाँच पड़ताल करते हुए पम्प कर्मियों से पूछताछ की और पम्प में काम करने वाले दूसरे चौकीदार छोटू भूमिया से सघन पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात करना कबूल किया, जिसके बाद आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लूट की रकम बरामद की गई। पत्रवार्ता में एएसपी संजय अग्रवाल, एसडीओपी भावना मरावी व टीम मौजूद थी।
पैर की चोट से पकड़ा गया लुटेरा
जाँच के दौरान मैनेजर गौरव ने बताया कि वारदात की रात पम्प पर चौकीदार छोटू भूमिया की ड्यूटी थी। सोमवार को अचानक उसने रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर छुट्टी ली और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान कैबिन का काँच तोड़े जाने से काँच का टुकड़ा आरोपी के पैर में घुस गया था, जिससे वहाँ खून बिखरा हुआ था। वहीं चौकीदार छोटू भूमिया के पैर में लगी चोट से वह पकड़ा गया। 

                        

Created On :   5 April 2023 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story