अधिकारी का दावा - कोरोना के बाद पहली ऑफलाइन परीक्षा, नतीजे की घोषणा में होगी देरी

Officers claim - First offline exam after Corona, there will be delay in announcement of result
अधिकारी का दावा - कोरोना के बाद पहली ऑफलाइन परीक्षा, नतीजे की घोषणा में होगी देरी
मुंबई यूनिवर्सिटी अधिकारी का दावा - कोरोना के बाद पहली ऑफलाइन परीक्षा, नतीजे की घोषणा में होगी देरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परीक्षा परिणामों में देरी के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में है।  अधिकारियों का दावा है कि इसके लिए तकनीकी समस्या और वे छात्र जिम्मेदार हैं जिन्होंने कुछ गलतियां की हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता (परीक्षा विभाग) विनोद मलाले ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार ऑफलाइन परीक्षाएं ली गई हैं। इसलिए सब कुछ व्यवस्थित करने में समय लगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दो-चार परीक्षाएं ऐसी हैं जिनमें तकनीकी समस्या है। लंबे समय से छात्र ऑनलाइन  परीक्षाएं दे रहे थे। इसलिए उनकी ओर से कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हुई हैं। उत्तर पुस्तिकाएं खोजने में समय लगा। बाकी परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द घोषित किए जाएंगे। 

नतीजे बिना ही परीक्षा
इस साल फरवरी में मुंबई यूनिवर्सिटी के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी। मलाले का दावा है कि इसके चलते परिणाम घोषित करने में देरी नहीं हुई। शनिवार को 5 महीने बाद बीए तृतीय वर्ष के पांचवें सत्र की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। हैरानी यह कि पांचवें सत्र के नतीजों के बिना ही बीए की छठें सत्र की परीक्षाएं 12 अप्रैल को शुरू कर दी गईं। विरोध के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने परीक्षा तो नहीं टाली, लेकिन अब परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीए तृतीय वर्ष के पांचवें सत्र में 66 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी असफल रहे हैं। 
 

Created On :   16 April 2023 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story