अब प्राइवेट स्कूलों में भी 5वीं व 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस बार अलग तरह की परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए जाएँगे। इतना भर नहीं परीक्षा के दौरान सरकारी अमला मौजूद रहेगा। बाकायदा केंद्राध्यक्ष की तैनाती भी की जाएगी। परीक्षा की तिथि और समय सरकारी स्कूलों के साथ होगा। कुल मिलाकर कुछ वर्षों पहले होने वाली बोर्ड परीक्षा के जैसे..!
इस बार स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 5वीं और 8वीं की भी परीक्षाएँ बोर्ड पैटर्न पर कराई जाएँगी। इसे लेकर विभाग की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियाँ शुुरू कर दी हैं।
33त्न से कम तो समझो फेल-
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा। जानकारों का कहना है कि फेल छात्रों की कुछ दिनों बाद दोबारा परीक्षा ली जाएगी।
ऐसे बनेगा पेपर का ब्लू प्रिंट-
01- सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र पेपर सेट कर मुद्रण के लिए डीईओ कार्यालय को भेजेंगे। डीईओ, डीपीसी के जरिए प्रश्न-पत्र प्रिंट कराकर संकुल केंद्रों को भेजेंगे।
02- प्राइवेट स्कूलों के लिए शिक्षा केंद्र पेपरों का ब्लू प्रिंट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेगा। ब्लू प्रिंट के आधार पर प्राइवेट स्कूल संचालक पेपर मुद्रित कराकर उनसे परीक्षा संपन्न कराएँगे।
०३- प्राइवेट और सरकारी स्कूल के 5वीं और 8वीं के छात्रों की एक साथ परीक्षा होगी। निजी स्कूलों में केंद्राध्यक्ष के साथ ही स्टाफ तैनात किया जाएगा।
-योगेश शर्मा, डीपीसी।
खास-खास-
47000- बताई जा रही है सरकारी स्कूलों के परीक्षार्थियों की संख्या।
36000- बच्चे निजी स्कूलों से शामिल होंगे पाँचवीं, आठवीं की परीक्षा में।
250- से ज्यादा केंद्र बनाए जाने वाले हैं 5वीं-8वीं की परीक्षा में।
Created On :   7 Feb 2023 10:34 PM IST