अब नई बेंच के सामने होगी सिंचाई घोटाले की सुनवाई

Now hearing of irrigation scam will be in front of new bench
अब नई बेंच के सामने होगी सिंचाई घोटाले की सुनवाई
अब नई बेंच के सामने होगी सिंचाई घोटाले की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य के बहुचर्चित सिंचाई घोटाले पर केंद्रित जनहित याचिका पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में न्या. नितीन सांबरे और न्या. अमित बोरकर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई में तकनीकी अड़चनों के कारण कोर्ट ने मामले को नई बेंच के सामने ले जाने के आदेश दिए। कोर्ट ने हाईकोर्ट रजिस्ट्री को प्रकरण को उचित बेंच के समक्ष लगाने को कहा है।  उल्लेखनीय है कि घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार प्रतिरोधक विभाग (एसीबी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र प्रस्तुत कर विनती की है कि उनकी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को सिंचाई घोटाले की जांच से न  हटाया जाए। 

एसीबी अमरावती अधीक्षक श्रीकांत धीवरे ने यह शपथपत्र याचिकाकर्ता अतुल जगताप की उस अर्जी के जवाब में दिया था, जिसमें याचिकाकर्ता ने एसआईटी पर अविश्वास जताते हुए घोटाले की जांच सीबीआई, ईडी या अन्य किसी जांच एजेंसी को सौंपने की प्रार्थना की थी। एसीबी के नागपुर और अमरावती एसआईटी की जांच तेज गति से जारी है और संबंधित पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की जांच पर नजर रखें हुए हैं। जांच के बाद आरोपी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ अब तक नागपुर में 27 और अमरावती में 12 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं। ऐसे में घोटाले की जांच अन्य एजेंसी को सौंपने की कोई आवश्यकता नहीं है। मामला कोर्ट के विचाराधीन है। याचिकाकर्ता अतुल जगताप की ओर से एड. श्रीधर पुरोहित, जनमंच की ओर से एड. फिरदौस मिर्जा और मध्यस्थी अर्जदारों की ओर से एड.श्रीरंग भंडारकर ने पक्ष रखा।  

Created On :   14 March 2020 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story