- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रेलवे स्टेशन पर चार...
Nagpur News: नागपुर रेलवे स्टेशन पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों में बे टिकट यात्रियों की धरपकड़

- 176 से ज्यादा मामले आये सामने
- किसी ने टिकट नहीं निकाली तो कोई बगैर बुक किये लगेज ले जा रहा था
- एक दिन में ही वसूला रेलवे ने एक लाख के करीब जुर्माना
Nagpur News रेलवे में बेटिकट यात्रियों और बिना बुकिंग के सामान ले जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि इन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने अब ऐसे यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार को एक ही दिन में चार अलग-अलग ट्रेनों में ऐसी कार्रवाई की गई, जिसमें 176 मामले सामने आए और इनसे 95,490 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
रेलगाड़ियां यात्रियों के आवागमन का प्रमुख साधन है, और सालभर इनमें यात्रियों की भीड़ रहती है। विशेष रूप से जनरल कोच में कम किराए और बिना आरक्षण यात्रा की सुविधा के कारण यात्रियों की भारी भीड़ होती है। त्योहारों और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यह भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि जनरल कोच ओवरलोड हो जाते हैं। इससे टीटीई के लिए कोच में प्रवेश करना भी मुश्किल हो जाता है। इसका फायदा उठाकर कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं, जिससे टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है और रेलवे का राजस्व भी प्रभावित होता है। आरक्षित कोच में भी कुछ यात्री जनरल टिकट पर यात्रा करते पाए जाते हैं।
बेटिकट यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद रेलवे ने अब कड़े कदम उठाए हैं। गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष टिकट जांच दस्ते के साथ चार ट्रेनों में कार्रवाई की। अभियान में 13 टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हिस्सा लिया। ट्रेन नंबर 12809 (मुंबई-हावड़ा मेल), 12810 (हावड़ा-मुंबई मेल), 18029 (एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस), और 12834 (हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) में यह कार्रवाई की गई। कुल 176 बेटिकट यात्रियों से 95,490 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
क्षमता से अधिक सामान ले जाने की समस्या : रेलवे यात्रियों को नि:शुल्क सामान ले जाने की अनुमति देता है, लेकिन इसके लिए वजन सीमा निर्धारित है। नियमानुसार, फर्स्ट एसी में 70 किलो, सेकंड एसी में 50 किलो, थर्ड एसी में 40 किलो, स्लीपर कोच में 40 किलो, और सेकंड सीटिंग में 35 किलो सामान ले जाया जा सकता है। अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। लेकिन शादी के मौसम और घूमने की योजना के कारण यात्री अक्सर निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाते हैं, जिससे रेलवे को नुकसान होता है। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान भी कई यात्रियों का सामान निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया, जिसके लिए उनसे जुर्माना वसूला गया।
Created On :   24 April 2025 2:45 PM IST