बघराजी के कुंदवारा गाँव से लगे जंगल में तेंदुए के नए परिवार ने डाला डेरा

New family of leopard camped in the forest adjacent to Kundwara village of Baghraji
बघराजी के कुंदवारा गाँव से लगे जंगल में तेंदुए के नए परिवार ने डाला डेरा
ग्रामीणों में दहशत, इधर नयागाँव में भी बना हुआ है तेंदुओं का मूवमेंट बघराजी के कुंदवारा गाँव से लगे जंगल में तेंदुए के नए परिवार ने डाला डेरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वन िवभाग की कुंडम रेंज के बघराजी से लगे कुंदवारा गाँव के समीप सोमवार की दोपहर दो नन्हें शावकों के साथ नर-मादा तेंदुए घूमते हुए िदखाई दिए। बघराजी से करीब 6 किलोमीटर पहले कुंदवारा बस्ती के करीब घाट में तेंदुए के नए परिवार को घूमता हुआ देखकर ग्रामीण दहशत में जरूर रहे, लेकिन तेंदुओं ने किसी पालतू पशु पर हमला या बस्ती की तरफ मूवमेंट नहीं किया, जिसके कारण लोगों में राहत है। हालांकि लोगों ने एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। वन िवभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन ये इलाका घने जंगल के बीच है, यहाँ तेंदुओं का मूवमेंट सालों से है।
ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर बसाहट
इधर एमपीईबी की नयागाँव सोसायटी से लगी ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर बसने वाले तेंदुओं का मूवमेंट रहवासी इलाकों में लगातार हो रहा है। नयागाँव सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव के अनुसार आए दिन तेंदुए के रहवासी एरिया में घूमने की सूचनाएँ उन्हें िसक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर व घरेलू काम करने वाले लोग देते रहते हैं, लेकिन अब लोग तेंदुओं के िदखने पर सिर्फ सतर्कता बरतते हैं।

Created On :   27 Feb 2023 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story