शिकायत की जांच के बाद सूची से हटाया नाम
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में कई ऐसे लोग हैं जो संपन्न होते हुए भी गरीबी रेखा में नाम जुड़वाकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसका उदाहरण सामने आया जब शहर के पांडवनगर निवासी रंगलाल गुप्ता का नाम आर्थिक रूप से सपंन्न होने के बाद भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की सूची में था।
शिकायत की जांच के बाद एसडीएम ने यह नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए।
शिकायत की जांच में पाया गया कि वार्ड नंबर 9 पांडवनगर निवासी पात्र परिवार की क्रम संख्या-191 रंगलाल गुप्ता पिता गोपीनाथ गुप्ता के पास मौके में पक्का मकान, किराना एवं जनरल स्टोर तथा ऑटो व मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि उपलब्ध हैं तथा वे संपन्न व्यक्ति हैं। इनका नाम गरीबी रेखा सूची में दर्ज है, जो कि नियम विरुद्ध है। उनके आवेदन पत्र पर हल्का पटवारी से मौका मुआयना एवं जांच कर रिपोर्ट मंगाई गई। शिकायत की पुष्टि सही होने पर रंग लाल गुप्ता का नाम पत्र परिवार की क्रम संख्या-191 से विलोपित किए जाने का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा ने आदेश जारी किया है।
Created On :   28 Feb 2023 6:59 PM IST