यूनिवर्सिटी से गुम हुआ आगामी ग्रीष्मकालीन परीक्षा का डेटा

Nagpur university upcoming summer exam data lost
 यूनिवर्सिटी से गुम हुआ आगामी ग्रीष्मकालीन परीक्षा का डेटा
 यूनिवर्सिटी से गुम हुआ आगामी ग्रीष्मकालीन परीक्षा का डेटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में 29 फरवरी से शुरू होने जा रही ग्रीष्मकालीन परीक्षा का सारा डेटा विभाग के ऑनलाइन सिस्टम से गुम हो गया है। ऐसे में अब परीक्षा विभाग ने अपने सभी संलग्नित 503 कॉलेजों से विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधित डेटा की हॉर्ड कॉपी मंगाई है। मामले पर पर्दा डालने के लिए विभाग ने कॉलेजों को लिखित आदेश न देकर मौखिक निर्देश दे रखे है। हालांकि डेटा का प्रबंधन करने वाली प्रोमार्क कंपनी के पास से यह डेटा कैसे गुम हो गया, इसकी कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

हां, कॉलेजों प्रतिनिधियों को परीक्षा विभाग कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गलती से कोई बटन दब जाने से सारा डेटा डिलिट हुआ है। बीते कुछ दिनों से परीक्षा विभाग से  कॉलेज के बाबूओं को संपर्क करके दोबारा विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है। कुछ बाबूओं के अनुसार विवि का ऑनलाइन पोर्टल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। इस गड़बडी का सीधा नतीजा परीक्षाओं पर पड़ेगा। न सिर्फ विद्यार्थियों के हॉल टिकट जारी करने मंे देर होगी, संभव है कि हॉल टिकट मंे गलतियां भी देखने को मिल सकती है। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले ने डेटा गुम हो जाने का खंडन किया है। उन्होंने सफाई दी है कि यह तकनीकी खामी है, जिसे एक या दो दिन में ठीक कर लिया जाएगा। विद्यार्थियों का डेटा परीक्षा विभाग के पास सुरक्षित है। हां, कुछ आंशिक बदलाव किए गए है। ऐसे में रिकॉर्ड मैच करने के लिए कॉलेजों से उनका रिकॉर्ड मंगाया गया है। इसका परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
 

Created On :   30 Jan 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story