Nagpur News: महाज्योति की पुस्तक सेट वितरण योजना से छात्रों के लिए पढ़ाई होगी आसान

महाज्योति की पुस्तक सेट वितरण योजना से छात्रों के लिए पढ़ाई होगी आसान
  • जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी छात्रों के लिए पढ़ाई होगी आसान
  • महाज्योति की पुस्तक सेट वितरण योजना
  • योजना से छात्रों के लिए पढ़ाई होगी आसान

Nagpur News. महात्मा ज्योतिबा फुले शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) ओबीसी, वीजेएनटी और एसबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए मूल्य आधारित शिक्षा के प्रसार के लिए काम कर रही है। राज्य में हजारों विद्यार्थियों ने महाज्योति की तरफ से दी जा रही आर्थिक मदद व विद्यावेतन के दम पर बड़ी सफलता हासिल की है। 'महाज्योति' प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने तथा विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस वर्ष, ओबीसी वर्ग के 7,000 से अधिक छात्रों को जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान की जा रही है। 'महाज्योति' ने 'पुस्तक सेट वितरण योजना' का लाभ उठाने के लिए राज्य के 36 जिलों से आवेदन आमंत्रित किए थे। 'महाज्योति' के पुस्तक सेट वितरण योजना को विद्यार्थियों का भारी प्रतिसाद मिला है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इससे जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई आसान हो जाएगी। 'महाज्योति' के अध्यक्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

मंत्री सावे ने बताया कि 'महाज्योति' एमएचटी-सीईटी, जेईई, एनईईटी, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी), पायलट प्रशिक्षण, पीएचडी कौशल विकास आदि के विद्यार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस वर्ष, जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को महाज्योति द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान की जा रही है। ‘पुस्तक सेट वितरण योजना’ के अंतर्गत राज्य के 36 जिलों से ‘महाज्योति’ प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का एक सेट प्रदान किया जा रहा है। इस पंजीकरण में जलगांव विभाग से सबसे अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि अमरावती, धुले, बुलढाणा, अहिल्यानगर एवं अन्य जिलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया है। 'महाज्योति' की इस योजना को अच्छा प्रतिसाद मिला है। यह पहल ओबीसी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करती है और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करती है। सभी पात्र विद्यार्थियों को ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।

Created On :   15 April 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story