- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगर निगम के लिपिक 20 हजार की रिश्वत...
नगर निगम के लिपिक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नगर निगम में पेंशन प्रकरण बनाने व ग्रेच्युटी तैयार करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे ऑफिस असिस्टेंट राकेश कुमार पांडेय व महिला लिपिक लता नामदेव को लोकायुक्त की टीम ने आज रंगे हाथ दबोच लिया । यह कार्रवाई अपरांह लगभग ढ़ाई बजे की गई । पेशन शाखा के इन लिपिको राकेश कुमार पांडेय व लता नामदेव के लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने की खबर से कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक में हड़कम्प मच गया । मजे की बात यह है कि मौके पर तमाशाई कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई ।
कई माह से कर रहे थे हीलाहवाली
डीएसपी जेपी वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फूटाताल निवासी मनीष महतो पिता हरनलाल मेहतो उम्र 35 वर्ष की मां श्यामाबाई के पेंशन प्रकरण बनाने व ग्रेच्युटी तैयार करने के लिए स्थापना शाखा नगर निगम का आफिस असिस्टेंट सहायक ग्रेड 3 राकेश कुमार पान्डेय व महिला लिपिक लता नामदेव द्वारा काफी दिनों से हीलाहवाली की जा रही थाी । दोनों ही लिपिक मनीष मेहतो से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे । मनीष द्वारा रिश्वत न दिए जाने के कारण उसका काम नहीं किया जा रहा था । परेशान होकर मनीष ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की जिससे आज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रकम लेते ही लोकायुक्त ने दबोच लिया
लोकायुक्त द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार आज शनिवार को दोपहर ढाई बजे के लगभग रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए लेकर स्थापना शाखा पहुंच गए, जहां पर लता नामदेव व राकेश कुमार पांडेय को जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई लोकायुक्त टीम ने इनको दबोच लिया । इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित गावडे, शरद पांडे, दिनेश दुबे, महिला आरक्षक लक्ष्मी रजक, ड्राइवर रविंद्र सिंह एवं जीत सिंह उपस्थित थे । आरोपियों को टीम ने रंगे हांथ गिरफ्तार किया है । ट्रेप होते ही लिपिक लता नामदेव व आफिस असिस्टेंट राकेश कुमार पांडेय लोकायुक्त के सामने मिमयाने लगे ।नगर निगम मेें ट्रेप की कार्रवाई होते ही यह खबर अन्य विभागों में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते वहां कर्मचारी एकत्र होकर पेंशन शाखा में भीड़ की शक्ल में जमा हो गए ।
Created On :   3 Aug 2019 6:13 PM IST