घर में मटन नहीं बना, तो किसान ने गटका जहर

Mutton was not Cooked in the house, farmer drunk poisoned
घर में मटन नहीं बना, तो किसान ने गटका जहर
घर में मटन नहीं बना, तो किसान ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होली के पाड़वा पर घर में मटन नहीं लाने दिया, तो किसान ने जहर गटक लिया। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हिंगना थाने में प्रकरण को आकस्मिक मौत के तौर पर दर्ज किया गया है। हिंगना तहसील के कान्होलीबारा निवासी शालिक आत्राम 50 वर्ष पेशे से किसान था। होली के पाड़वा पर शालिक ने मटन खाने की इच्छा जताई थी, लेकिन पाड़वा मंगलवार के दिन होने से परिवार के बाकी सदस्य मटन नहीं खाना चाहते थे। फिर भी शालिक मटन लाने की जिद पर अड़ा हुआ था। इस बात को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद होने पर वह तैश में आया और खेत में जाकर जहरीली दवा का सेवन कर लिया। इस बीच गंभीर हालत में उसे मेडिकल में भर्ती किया गया था, जहां पर शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। हवालदार संजय तिवारी ने प्रकरण को दर्ज किया है। जांच जारी है। 
 

Created On :   15 March 2020 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story