मृणाल ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 3, कहा-कोशिश रहती थी कि गलतियां नहीं दोहराऊं

Mrunal achieved All India Rank 3, said – I used to try not to repeat mistakes
मृणाल ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 3, कहा-कोशिश रहती थी कि गलतियां नहीं दोहराऊं
नागपुर मृणाल ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 3, कहा-कोशिश रहती थी कि गलतियां नहीं दोहराऊं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शनिवार को जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के परिणामों की घोषणा कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सेंटर हैड आशुतोष हिसारिया ने बताया कि हमारे रेगुलर क्लास रूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने जेईई मेन 2023 के परिणाम में 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त की है। इसी प्रकार संस्थान के पांच विद्यार्थियों ने टॉप 500 एवं नौ विद्यार्थियों ने टॉप 1000 में जगह बनाई है। हिसारिया ने बताया कि एलन नागपुर से दो विद्यार्थियों ने 99.99 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा, 13 विद्यार्थियों ने 99.90 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा, 72 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा, 101 विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा, 190 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा और 287 विद्यार्थियों ने 90 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा स्कोर हासिल किया है।

अंडर 50 रैंक में जगह हासिल करना लक्ष्य

मृणाल ने बताया कि जेईई मेन और अब एडवांस्ड की तैयारी के दौरान टीचर्स की गाइड लाइंस और एलन के स्टडी मैटेरियल के अलावा आपको कहीं भी ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में हूं। प्रयास है कि अंडर 50 रैंक में जगह हासिल कर सकूं। मैं आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।

Created On :   30 April 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story