भाजपा की सरकार बहनों की आंखों में आंसू नहीं आत्मविश्वास देखना चाहती है - गोविंद सिंह राजपूत
- राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी, सीहोरा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार बहनों की आंखों में आंसू नहीं बल्कि आत्मविश्वास देखना चाहती है, जिसको लेकर सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। जिसमें आपको प्रतिमाह एक हजार रूपए व वर्ष भर में 12 हजार रूपए मिलेंगे। आप योजना से मिलने वाली राशि से अपने छोटे छोटे खर्चे चला सकतीं हैं।
मंत्री राजपूत ने बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर हमेशा से ही कार्य करती रही है। स्व सहायता समूह के द्वारा पहले ही महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था उन्हीं के क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा की गई है। भाजपा की सरकार में माताओं बहनों का हमेशा सम्मान किया है फिर चाहे वह लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या लाडली बहना योजना इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु की माताओं को 1000 रूपये पेंशन दी जाएगी। श्री राजपूत ने सभी बहनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Created On :   26 March 2023 12:56 AM IST