- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भक्तों के कल्याण के लिए मां भगवती...
भक्तों के कल्याण के लिए मां भगवती घर-घर पधारीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर | सुभाष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में अश्विनी शारदीय नवरात्रोत्सव के प्रथम दिवस बैंड-बाजों की धुन के साथ वेद मंत्रों व शंख ध्वनि के मध्य 15 किलो चांदी का गज हंसासन पीठ अर्पण किया गया। यज्ञ शाला में मंदिर संचालक स्वामी निर्मलानंद महाराज की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्टी बी.के. अग्रवाल, हरीश गुप्ता व भक्तों ने गज-हंसासन पीठ का पूजन किया। समारोह का उद्घाटन करते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने किए जा रहे जनकल्याण कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। पार्षद हर्षला मनोज साबले ने शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर 10 किलो चांदी का अनुदान देने वाले भक्त मनोहर तुलालवार का उल्लेख किया गया। 3 किलो चांदी का अनुदान देने व मंदिर के विकास में सहयोग के लिए समाजसेवी अनीता वीरेंद्र सोनी का सत्कार शॉल-श्रीफल, अंगवस्त्र, पुष्पमाला देकर िकया गया। प्रमुखता से दैनिक भास्कर के समन्वय संपादक आनंद निर्बाण, समाजसेवी संजय पांडे व श्रीमती नंदनवार उपस्थित थे। संचालन वर्षा तिवारी ने किया। नवरात्रोत्सव में मंदिर खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। भागवत भवन में अखंडे ज्योत के दर्शन बाहर से ही किए जा सकेंगे। स्वामी श्री निर्मलानंद महाराज ने सहयोग की अपील की है।
चारों ओर जयकारे
जय माता दी’ के जयकारे के साथ नवरात्र के पहले दिन मंदिर खुलने से भक्तों की मातारानी के दर्शन की अभिलाषा पूर्ण हो गई। आदिशक्ति मां जगदंबा के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस वर्ष कोविड महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र शासन के दिशानिर्देश का मंदिर में पूर्ण पालन किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन के दो डोज ले चुके भक्तों को ही सर्टिफिकेट दिखाने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। बिना मास्क पहने मंदिर में प्रवेश वर्जित है। समिति द्वारा सैनिटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था की व्यवस्था की गई है। भक्तों के बीच सुरक्षित अंतर रखा जा रहा है।
श्री भवानी माता मंदिर
मां भवानी शक्तिपीठ श्री भवानी माता मंदिर, पारडी में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ घट स्थापना के साथ हुआ। मुख्य यजमान अमित अग्रवाल परिवार ने माताजी का अभिषेक, श्रृंगार किया। मुख्य यजमान अशोक अंबागडे परिवार के हाथों सुनील छाबरानी की प्रमुख उपस्थिति में महाज्योत प्रज्वलित की गई।
सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडल
सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडल की ओर से दुर्गा नगर, मानेवाड़ा रोड स्थित मंदिर में नवरात्रोत्सव मनाया जा रहा है। घट स्थापना के साथ नवरात्रोत्सव की शुरुआत हुई। 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे अष्टमी पूजन 14 अक्टूबर की शाम नवमी पूजन तथा अखंड ज्योत विसर्जन होगा। 15 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी। सफलतार्थ मनोज देशमुख, सतीश उर्फ बालू मोहिते, अभय शनिवारे तथा सुरेंद्र नवघरे प्रयासरत हैं।
दिव्य निर्मलधाम, सुराबर्डी आश्रम
आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज प्रणीत विश्व जागृति मिशन के दिव्य निर्मलधाम, सुराबर्डी आश्रम में माता वैष्णो देवी धाम में नवरात्रोत्सव का आयोजन किया गया है। आश्रम में 251 कलश का दीप प्रज्वलन और घट स्थापना की गई। पर्वतवासिनी माता वैष्णो देवी और नवरात्रि की नौ देवियों के दिव्य दर्शन तथा अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। आश्रम में सभी नौ देवियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। आश्रम के आचार्य शिवदत्त तथा सदस्य महामंत्री दिलीप मुरारका, गौरीशंकर अग्रवाल, धनराज जैन, पद्माकर देशपांडे, रविशंकर मिश्रा, शरदराव वीरखरे, मनोहर मालोदे, राजकुमार जैस, जयेश मांडले सफलतार्थ प्रयासरत है।
श्री शीतला माता मंदिर
श्री शीतला माता मंदिर, डिप्टी सिग्नल, संजय नगर में घट स्थापना के साथ नवरात्र उत्सव की शुरुआत हुई। श्री शीतला माता मंदिर पंच कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई है। कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
Created On :   8 Oct 2021 4:46 PM IST