- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सात हजार से ज्यादा किसानों ने बेची...
सात हजार से ज्यादा किसानों ने बेची धान,11 सौ किसानों को ही भुगतान
डिजिटल डेस्क,शहडोल। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में 17 दिसंबर तक 7 हजार 881 किसानों ने 4 लाख 95 हजार 6 क्विंटल धान का व्रिकय किया तो इसमें 1 हजार 161 किसानों को ही 13.13 करोड़ का भुगतान हो सका। ज्यादातर किसान भुगतान के लिए केद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने बताया कि जिले में 11 केंद्र ऐसे हैं जहां गोदाम में ही केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों को जल्द भुगतान हो गया, लेकिन ज्यादातर केंद्र जहां गोदाम में खरीदी नहीं हो रही हैं वहां धान परिवहन की धीमी गति के कारण किसानों को भुगतान में विलंब हो रहा है।
ऐसे किसानों को लगभग 30 (तीस) करोड़ की राशि का भुगतान प्रक्रिया में है, लेकिन अब तक किसानों को नहीं मिला है। किसानों ने बताया कि धान परिवहन में परिवहनकर्ता की लापरवाही का खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि धान उपार्जन दिनांक 16 जनवरी तक किया जायेगा। इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल है।
Created On :   20 Dec 2022 2:10 PM IST