- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नाबालिग को भगाकर ले गया और अस्सी...
नाबालिग को भगाकर ले गया और अस्सी हजार रुपए में बेंच दिया- पुलिस ने चंदेरी से किया बरामद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को एक युवक प्रेमजाल में फांसकर उसे अपने साथ भगा ले गया। कुछ दिनों तक साथ रखने के बाद उसने अशोक नगर के ग्राम चंदेरी में अस्सी हजार रुपए में उसका सौदा कर दिया। खरीदने वाले शख्स ने नाबालिग से शादी कर उसे अपने साथ रख लिया था। इधर नाबालिग के परिजनों ने कुंडीपुरा थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पुलिस को सुराग लगा कि नाबालिग अशोक नगर में है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को बरामद कर उसे खरीदने वाले आरोपी और उसके चाचा को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया है। सीएसपी दिवेष अग्रवाल ने बताया कि 24 जून 2018 को नाबालिग के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना कुंडीपुरा थाने में दर्ज कराई थी। पतासाजी में सामने आया कि नाबालिग अशोक नगर के चंदेरी निवासी ब्रजभान अहिरवार के घर पर है। यहां से कुंडीपुरा की टीम ने नाबालिग को बरामद किया और ब्रजभान व उसके चाचा को गिरफ्तार कर थाने लाया है। ब्रजभान ने शादी करने के एवज में युवकों को रुपए देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं नाबालिग को भगाने वाले आरोपियों में दो युवकों के नाम सामने आए है। दोनों आरोपी फरार है।
इस तरह बनाते है शिकार
पुलिस के मुताबिक सुक्लुढाना का युवक नाबालिग और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फांसकर उन्हें अपने साथ भगा ले जाता है। कुछ दिनों तक साथ रखने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर अशोक नगर या किसी अन्य क्षेत्र में उनका सौंदा कर देता है। इस मामले में भी उसने अपने साथी के साथ मिलकर ब्रजभान अहिरवार को नाबालिग को अस्सी हजार रुपए में बेच दिया। ब्रजभान का रिश्ता उसके चाचा ने कराया था। इस वजह से उसे भी आरोपी बनाया गया है।
इंदौर पहुंची कुंडीपुरा पुलिस
पीड़िता ने बयान में दो युवकों के नाम लिए है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी इंदौर में छिपे हुए है। जिनकी धरपकड़ के लिए एक टीम इंदौर पहुंची है। पुलिस टीम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाएगी।
Created On :   1 Jun 2019 1:43 PM IST