रेत खनन में ठेका कंपनी आरएसआइ वर्ल्ड की मनमानी पर माइनिंग कार्पोरेशन की मेहरबानी

Mining Corporations mercy on the arbitrariness of the contracting company
रेत खनन में ठेका कंपनी आरएसआइ वर्ल्ड की मनमानी पर माइनिंग कार्पोरेशन की मेहरबानी
शहडोल रेत खनन में ठेका कंपनी आरएसआइ वर्ल्ड की मनमानी पर माइनिंग कार्पोरेशन की मेहरबानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल ।  रेत खनन के दौरान ठेका कंपनी आरएसआई वर्ल्ड की मनमानी पर माइनिंग कार्पोरेशन भोपाल की मेहरबानी का आलम यह है कि उमरिया कलेक्टर द्वारा लिखे पत्र पर 35 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। 26 मार्च को माइनिंग कार्पोरेशन भोपाल को लिखे गए पत्र में उमरिया कलेक्टर ने जांच टीम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि जिलेभर की पांच खदानों में सीमा पर मुनारे नहीं थे और सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। इन खदानों में सलैया, मुंहबला, पड़वार, अखड़ार व अमिलिहा व अखराड़ की खदानें शामिल हैं।

सीमा से बाहर खनन - 
शहडोल संभाग में संचालित रेत खदानों में सीमा से बाहर रेत खनन की शिकायत पहले भी होती रही है। बड़ी बात यह है कि ऐसी शिकायतें या तो दबा दी जा रही है, या फिर मामले को रफा दफा कर दिया जा रहा है। दूसरी ओर रेत खनन में मनमानी पर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन में मनमानी से नदियों का सीना छलनी हो रहा है। इकोसिस्टम प्रभावित हो रहा है।

माइनिंग कार्पोरेशन को करनी है कार्रवाई - 
जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां ने बताया कि जिले की पांच खदानों की जांच संयुक्त टीम द्वारा पूरी कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट में खदानों में मुनारे नहीं होने और सूचना बोर्ड नहीं मिलने के बाद कार्रवाई के लिए पत्र माइनिंग कार्पोरेशन भोपाल को 26 मार्च को भेजा गया था, जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। 

Created On :   2 May 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story