बिल्डर के दफ्तर से लाखों की रकम चोरी, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद  

Millions stolen from builder office, accused caught in cctv camera
बिल्डर के दफ्तर से लाखों की रकम चोरी, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद  
बिल्डर के दफ्तर से लाखों की रकम चोरी, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद  

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बिल्डर के दफ्तर में देर रात चोरी का सनसनीखेज वाकया हुआ, किसी ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पैसे प्रबंधक थे, जाे उसने खुद की शादी के लिए जोड़े थे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बरामद फुटेज के आधार पर उसे तलाश किया जा रहा है। बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभ्यंकर नगर में एमआईडीसी इन्फ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर है। जहां पर लेखराज महादेव भोयर (33) दत्तात्रय नगर निवासी बतौर प्रबंधक है।

मंगलवार की रात करीब डेढ़ से ढाई बजे के दौरान किसी ने दफ्तर का दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया। लॉकर का ताला तोड़कर उसमें से 4 लाख 93 हजार 620 रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलते ही दफ्तर में हड़कंप मचा रहा। इस बीच संबंधित थाने में इसकी सूचना दी गई। घटना को पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे। दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, चोरी करते हुए आरोपी इसमें कैद हुआ है, लेकिन कार्यायल के लोगों ने उस व्यक्ति को पहचानने से इनकार किया है।

घटित प्रकरण के बारे में कंपनी प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि नकदी कंपनी की नहीं, बल्कि उसकी खुद की थी। दरअसल 20 जनवरी 2020 को लेखराज की शादी है। उसने कहीं से रुपयों का जुगाड़ किया था। शादी की तैयारियां जारी होने से लेखराज को नकदी घर में रखना सुरक्षित नहीं लगा, इस कारण वह नकदी दफ्तर में ले आया। कंपनी के कैशियर के हवाले नकदी कर उसे कंपनी के लॉकर में रखने को कहा था कि इस बीच दफ्तर में चोरी हो गई। संदेह है कि किसी जानकार ने टिप देकर इसे अंजाम दिया है। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है।
 
झांसी से नागपुर आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस में 2 लाख 75 हजार रुपए के गहनों की चोरी हो गई है। जब यात्री नींद में थे, तभी  अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नागपुर जीआरपी ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला यात्री रीता चंचलानी (39) निवासी नागपुर है। वह ट्रेन नंबर 12442 राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में झांसी से नागपुर का सफर कर रही थी। सफर के दौरान नींद लग गई। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उसके पास रखा पर्स चुरा लिया, जिसमें सोने के कंगन, 4 अंगूठी, सोसाखडी, लॉकेट, नकद 7 हजार कुल 2 लाख 75 हजार रुपए का माल था। नागपुर गाड़ी आने के बाद चोरी का पता चला।

Created On :   9 Jan 2020 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story