अजयगढ़ अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted against the chaos of Ajaygarh Hospital
अजयगढ़ अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अस्पताल परिसर में लगा सर्जिकल कचरे का ढेर अजयगढ़ अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं एवं स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही के खिलाफ स्थानीय युवा समाजसेवियों ने खंड चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर सुधार की मांग उठाई है। युवा समाजसेवी सुरेश कुमार, आरिफ खान, राजेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह व महेंद्र सिंह इत्यादि के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि अस्पताल के कई वार्डों के कूलर हटवा दिए गए हैं जिससे उमस की वजह से मरीज एवं उनके परिजन परेशान हैं। इसके अलावा अस्पताल से निकलने वाला घातक सर्जिकल कचरा अस्पताल परिसर में ही एकत्र किया जा रहा है जिससे अस्पताल स्टाफ  एवं मरीजों को संक्रमण का खतरा बना रहता है। इन तमाम अवस्थाओं के संबंध में कई बार मौखिक रूप से शिकायत के बाद भी सुधार नहीं किया गया जिससे आज ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया गया है। यदि अस्पताल की अव्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार नहीं होता है तो समाजसेवी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी।
 

Created On :   21 July 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story