मेडिकल: कोरोना के लिए 36 पलंग का अलग वॉर्ड हो रहा तैयार, क्वारंटाइन में पहुंचे और 7 रोगी

Medical: A separate ward of 36 beds is being prepared for Corona
मेडिकल: कोरोना के लिए 36 पलंग का अलग वॉर्ड हो रहा तैयार, क्वारंटाइन में पहुंचे और 7 रोगी
मेडिकल: कोरोना के लिए 36 पलंग का अलग वॉर्ड हो रहा तैयार, क्वारंटाइन में पहुंचे और 7 रोगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में स्वाइन फ्लू के लिए एक वॉर्ड बनाया गया. लेकिन स्ट्रक्चर और सुविधा के अभाव को लेकर उसे मेडिसिन वॉर्ड बना दिया गया। अब उस वॉर्ड 49 को कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसका काम काफी तेज गति से चल रहा है, इसमें 36 पलंग रहेंगे। चूंकि वह वॉर्ड माहमारी जैसी बीमारी को ही ध्यान में रखकर अस्पताल की बिल्डिंग से दूर बनाया गया था, जिससे अस्पताल के अन्य लोग उसके संपर्क में ना आएं।

यह रही स्थिति

पहला मरीज इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में भर्ती किया गया लेकिन बाद में सभी मरीजों को मेडिकल में भर्ती किया गया। तत्काल सुविधा ना होने की वजह से एक वॉर्ड के अलग-अलग कक्ष में पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा गया था, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों को पेईंग वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस योजना पर हो रहा है काम

मेडिकल का जो वॉर्ड 49 तैयार हो रहा है, यदि आगे से कोई पॉजिटिव मरीज आया, तो उसे वहां रखेंगे जबकि संदिग्ध मरीजों को मेडिकल के वॉर्ड 25 में रखेंगे। वहीं मेयो के 24 में भी सिर्फ संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ज्यादातर मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि सिर्फ 4 मरीजों की जांच ही पॉजिटिव है। इससे संदिग्ध मरीज और पॉजिटिव मरीज दोनों ही अलग-अलग रह सकेंगे।

यह सुविधाएं रहेंगी

वॉर्ड 49 की पलंग क्षमता 36 होगी। इसमें 4 अलग-अलग कक्ष है। वॉर्ड में ऑक्सीजन के साथ ही सक्शन लगाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही पेंट किया जा रहा है। वहां जनरेटर और पॉवर बैकअप की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मॉनिटर, वेंटीलेटर सेंट्रल ऑक्सीजन सहित अन्य सारी सुविधाओं के इंतजाम किए जा रहे है।

Created On :   17 March 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story