जैतहरी और चंदिया स्टेशन पर प्रबंधन ने बंद किया नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज

Management closed stoppage of Narmada Express at Jaithari and Chandia stations
जैतहरी और चंदिया स्टेशन पर प्रबंधन ने बंद किया नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज
कोयले ने बिगाड़ी यात्री ट्रेनों की चाल जैतहरी और चंदिया स्टेशन पर प्रबंधन ने बंद किया नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोरोना काल के बाद यात्री ट्रेनें पटरी पर दौड़ी तो संभागीय मुख्यालय से गुजरने वाली ज्यादातर यात्री ट्रेनों को कोयला परिवहन के कारण रद्द कर दिया गया। खासबात यह है कि जो चुनिंदा ट्रेनें पटरी पर दौड़ भी रही हैं तो ज्यादातर ट्रेनों का संभाग के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज बंद कर दिया गया है। रेल यात्रियों ने बताया कि शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले पर स्थित जैतहरी और उमरिया जिले पर स्थित चंदिया रेलवे स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस 18234-33 का स्टॉपेज बंद कर दिया गया है। दोनों ही स्टेशन नगर परिषद क्षेत्र हैं और आसपास गांव का व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही इन स्टेशनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं। 

नहीं सुनी जा रही मांग-

रेल यात्रियों ने बताया कि कोरोना काल के बाद नर्मदा एक्सप्रेस को पहले स्पेशल ट्रेन बनाकर पटरी पर उतारी गई तो जैतहरी और चंदिया सहित संभाग के दूसरे स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं दिया गया। तब कहा जा रहा था कि सामान्य नंबर के साथ ट्रेन के चलने पर स्टॉपेज दिया जाएगा। अब 6 माह से ज्यादा समय से सामान्य नंबर के साथ ट्रेन के चलने पर भी स्टॉपेज नहीं दिया जा रहा है। 
 

Created On :   10 Jun 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story