चार खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड

Licenses of four fertilizer vendors suspended
चार खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड
छिंदवाड़ा चार खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खरीफ सीजन में भरपूर यूरिया का आवंटन होने के बाद भी जिले में कालाबाजारी शुरू हो गई। किसानों की शिकायत पर संबंधित खाद विक्रेताओं के खिलाफ तत्काल जांच कर लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई की गई है। कृषि उप संचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी खाद विक्रेता द्वारा निर्धारित दाम से अधिक राशि लिए जाने, किसानों को पक्का बिल नहीं दिए जाने या यूरिया के साथ अन्य उत्पाद थमाए जाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में यूरिया भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर साई कृषि केंद्र हर्रई, अभि एग्रो एजेंसी शिकारपुर, आकाश बीज भंडार इमलीखेड़ा और पारस एजेंसी गांधी गंज के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि निजी खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में उर्वरक बिक्री की निगरानी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। किसान जिस भी दुकान से खाद खरीदना चाहते हैं वे संबंधित प्रतिष्ठान में नियुक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौजूदगी में ही खाद लें। खाद की राशि का भुगतान करने पर पक्का बिल अवश्य लें। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से ज्यादा राशि की मांग करता है या पक्का बिल देने से इंकार करे तो तत्काल विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में सूचना दें। या जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर ०७१६२-२४७१६३ पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने किसानों से अपील की कि फसल की आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक का उठाव करें।

Created On :   25 Aug 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story