पर्यटन सुविधा बढ़ाने लाखों रुपए खर्च, सड़कें ऐसी कि पहुंचना भी हुआ मुश्किल

Lakhs of rupees have been spent to increase tourism facilities, roads are so difficult to reach
पर्यटन सुविधा बढ़ाने लाखों रुपए खर्च, सड़कें ऐसी कि पहुंचना भी हुआ मुश्किल
छिंदवाड़ा पर्यटन सुविधा बढ़ाने लाखों रुपए खर्च, सड़कें ऐसी कि पहुंचना भी हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंद कमरे में योजनाएं बनती हैं और इसके क्रियान्वयन के नाम पर इवेंट और लाखों खर्च भी हो जाते हैं, लेकिन इन पर्यटन स्थलों में सुविधाओं को बढ़ाने के मामले में जिम्मेदार इसे नजरअंदाज कर जाते हैं। इन पर्यटन स्थलों में सुविधाओं की बात तो दूर यहां पहुंचना भी पर्यटकों के लिए कष्टदायक होता है। ऐसा ही कुछ हाल तामिया क्षेत्र के बिजौरी से चिमटीपुर पहुंच मार्ग का है, जहां पर्यटकों को हिचकोले भरा सफर करना होता है। हाल ऐसे हैं कि साल भर पहले इन सड़कों को सुधारने के नाम पर जो गड्ढे भरे थे, बारिश के बाद अब और बड़े हो गए। जिन पर चलना एडवेंचर से कम नहीं है। भास्कर टीम ने पर्यटन स्थल चिमटीपुर और पातालकोट पहुंच मार्ग की स्थिति मौके पर जाकर टटोली...
आंखों देखी....सड़क में गड्ढे, हिचकोले भरा सफर
तामिया आने वाले पर्यटक चिमटीपुर और पातालकोट जाना पसंद करते हैं। इसके लिए तािमया से चिमटीपुर, पातालकोट और छिंदी यानी तकरीबन २० किमी का सफर बिजौरी से करना होता है। यही सफर सबसे ज्यादा कष्टदायक होता है। तामिया छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग में तामिया के पहले बिजौरी से चिमटीपुर के लिए जैसे ही  इस मार्ग का सफर शुरू होता है। बड़े-बड़े गड्ढे पर्यटकों का स्वागत करते हैं। आगे तो और भी बुरे हाल हो जाते हैं। सड़क दिखना बंद हो जाती है और बारिश के इस मौसम में गड्ढों में भरा पानी रहता है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए २० किमी का सफर हिचकोले भरा रहता है।
मेंटेनेंस के बाद और हुए बुरे हाल
जिन स्थानों की सड़क खराब है या फिर गड्ढे हो गए हैं, उन्हेंं पिछले साल पत्थरों से भरा गया था। साल भर बाद अब यह अब गड्ढे ही रह गए हैं और आसपास बिखरे पत्थरों से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।
संकेतक भी नहीं लगाए
इन स्थानों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को पहुंचाने के लिए संकेतक की कमी है। रातेड़ और चिमटीपुर पहुंचने के लिए जिन स्थानों से टर्निंग होती है, सिर्फ उन स्थानों पर संकेतक हैं, जबकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां पहुंचने के लिए ग्रामीणों से पूछ-परख करना होता है।
सड़क के लिए हुआ टेंडर
एमपीआरडीसी की ओर से तामिया के बिजेारी से हर्रई तक कुल ७२.४३ किलोमीटर की सड़क बन रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। सड़क निर्माण का काम  जल्द शुरू कराया जाएगा।
 

Created On :   1 Sept 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story