- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराड़ी थर्मल पावर को पोल्यूशन के...
कोराड़ी थर्मल पावर को पोल्यूशन के चलते पर्यावरण मंत्रालय ने नहीं दी मंजूरी, एमपीसीबी ने दी फाइव स्टार रेटिंग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन को कम से कम प्रदूषण के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। बोर्ड की ओर से गत दिनों जारी सूची में विदर्भ की 25 औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर को फोर स्टार की रेटिंग मिली है। बोर्ड के नागपुर स्थित कार्यालय में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को रेटिंग कार्ड बांटे गए हैं। ध्यान रहे, कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कोराड़ी में दो नई इकाइयों के लिए पर्यावरण मंजूरी देने से मना कर दिया है, इसलिए इस रेटिंग पर पर्यावरणविद् सवाल उठा रहे हैं। पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोराडी थर्मल पावर से सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन तय सीमा से 7 से 14 फीसदी अधिक है। विशेषज्ञ कोयला आधारित ऊर्जा इकाई के कम प्रदूषक होने पर भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं।
25 में से 11 को फाइव स्टार रेटिंग
कोयला आधारित खापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन, मौदा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को भी फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। कुल 25 में से 11 इकाइयों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। पांच को फोर स्टार, दो को थ्री स्टार, तीन को टू स्टार और चार को वन स्टार रेटिंग दी गई है। सीमेंट, मेटल, पेपर, बायो मेडिकल वेस्ट, केमिकल संबंधी इकाइयों को भी रेटिंग दी गई है।
ऐसे मिली रेटिंग
राज्य में एमपीसीबी, एपिक इंडिया (एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट एट शिकागो), द अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब, एविडेंस फाॅर पॉलिसी डिजाइन और टाटा सेंटर फॉर डेवलपमेंट की ओर से संयुक्त परियोजना में जुटाए गए उत्सर्जन संबंधी आंकड़ों के आधार पर रेटिंग प्रदान की गई है। निश्चित सीमा से अधिक पीएम 10 और पीएम 2.5 का उत्सर्जन करने वाले इकाइयों को एक, दो या तीन और सीमा में उत्सर्जन करने वाली इकाइयों को चार या पांच स्टार की रेटिंग प्रदान की गई है।
Created On :   13 Sept 2019 2:18 PM IST