- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुकी को बंधक बनाकर 2 करोड़ 37 लाख...
बुकी को बंधक बनाकर 2 करोड़ 37 लाख की फिरौती मांगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एक बुकी को बंधक बना कर 2 करोड़ 37 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। घटना के उजागर होने से मध्य प्रदेश के बुकी समेत 6-7 आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रुपए के लेन-देने के मामले में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जांच अपराध शाखा के यूनिट क्र-2 की टीम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमरावती रोड स्थित सुरक्षा अपार्टमेंट, नागपुर निवासी हृदयराज जोसफ अलेक्जेंडर (35) बुकी का काम करता है। आरोपियों में विक्की वाधवानी मध्य प्रदेश के सागर का निवासी है। बुकी राहुल उर्फ योगू और इमानुबेल उर्फ आरीफ उर्फ भुरया निवासी जरीपटका एवं बुकी विलास पाटील, स्वप्निल सालुंके, तिरंगा चौक सक्करदरा निवासी के अलावा अन्य 6-7 शामिल हैं। इस प्रकरण में वर्ष 2013-19 के दरमियान हृदयराज क्रिकेट सट्टे में सक्रिय रहा है। वह बड़े पैमाने पर अंतराज्यीय स्तर पर लोगों से रुपए लेकर सट्टे की खायवाली करता था। उस समय हृदयराज ने विक्की वाधवानी को क्रिकेट सट्टे की लाइन दी थी। विक्की का कहना है कि सट्टे के कारोबार के 2 करोड़ 37 लाख रुपए उसके हृदयराज के पास हैं, जबकि हृदयराज का कहना है उसके सिर्फ 36 लाख रुपए ही हैं। वह भी विक्की ने सट्टे में धोखाधड़ी कर यह रकम उससे कमाए हैं। इस मामले में दोनों बुकियों में करीब 8-9 महीने से विवाद जारी है।
आरोपी पर सुपारी देने का आरोप
दो दिन पहले विक्की अपने उपरोक्त साथियों के साथ सदर रेजिडेंसी रोड स्थित हृदयराज के प्रापर्टी डिलिंग और बियर बार के दफ्तर मंे पहुंचा। उक्त अापराधिक तत्वों की मदद से हृदयराज को उसी के दफ्तर में करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ 37 लाख रुपए की फिरौती हृदयराज से मांगी है। हृदयराज ने पुलिस से शिकायत की है कि विक्की ने इन स्थानीय अापराधिक तत्वों को सुपारी दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपराध शाखा के यूनिट क्र-2 को जांच सौपी है। आरोपियों की िगरफ्तारी नहीं हुई है। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। अपर आयुक्त नीलेश भरणे, उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनिल ताकसांडे मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   20 March 2020 10:08 PM IST