छत्तीसगढ़ की सीमा पर टूट रहे नियम, यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन

kev thauj mus los tsis raug cai ntawm cov roj siv
छत्तीसगढ़ की सीमा पर टूट रहे नियम, यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन
शहडोल छत्तीसगढ़ की सीमा पर टूट रहे नियम, यूज्ड ऑयल का हो रहा अवैध परिवहन

डिजिटल डेस्क, शहडोल। अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा पर यूज्ड ऑयल का अवैध परिवहन बेखौफ चल रहा है। बिजुरी, भालूमाड़ा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ व अमरकंटक थानाक्षेत्र से लगे ऐसे सीमावर्ती गांव व कस्बा जो छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं, वहां से अवैध वेंडर यूज्ड ऑयल उठा रहे हैं। बिना  फार्म-10 भरे ही छत्तीसगढ़ तक ले जा रहे हैं। रायपुर, महाराष्ट्र, कानपुर व दूसरे शहरों में सप्लाई कर रहे हैं। खासबात यह है कि यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन में ऑयल के जमीन पर गिरने से सीधा नुकसान मिट्टी के सेहत पर पड़ता है। पानी का स्वाद बदलने की आशंका बनी रहती है। ऐसे मामलों को लेकर पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) बिना फार्म-10 भरे ही यूज्ड ऑयल परिवहन करने वाले तत्वों पर ठोस कार्रवाई करे। बिजुरी, भालूमाड़ा और जैतहरी पुलिस से भी कार्रवाई की मांग की गई है।
ऐसे चल रहा यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन का खेल
- बिजुरी से लगे छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से लोग पीकअप व दूसरे वाहन लेकर यहां आते हैं, बिना फार्म-10 भरे ही ऑयल लेकर मनेंद्रगढ़ तक धड़ल्ले से वापस जा रहे हैं। कई बार ऐसे वाहन पुलिस जांच में भी पकड़े जाते हैं, लेकिन धोखा देकर निकल जाते हैं। 
- भालूमाड़ा थानाक्षेत्र के दारसागर, बगडुमरा में छत्तीसगढ़ के मरवाही-पेंड्रा से अवैध वेंडर आकर भालूमाड़ा व कोतमा में संचालित इकाइयों से यूज्ड ऑयल उठाकर अवैध परिवहन कर रहे हैं। ये लोग दारसागर तिराहा से चोलना, पोड़ी और आगे छत्तीसगढ़ के सिवनी से होते हुए पेंड्रा व बिलासपुर तक जा रहे हैं। 
- जैतहरी थानाक्षेत्र अंतर्गत वेंकटनगर, खूंटाटोला व आसपास क्षेत्र में पेंड्रा व गौरेला से आकर वेंडर यूज्ड ऑयल उठा रहे हैं, अवैध परिवहन का खेल चल रहा है। 
- पुष्पराजगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत पोडक़ी के रास्ते छत्सीगढ़ के गौरेला के बीच अवैध परिवहन हो रहा है। अमरकंटक क्षानाक्षेत्र में छत्तीसगढ़ के केवची व अचानकमार के रास्ते यहां पहुंचकर यूज्ड ऑयल उठा रहे हैं। अवैध परिवहन हो रहा है। 

- सीमावर्ती क्षेत्रों में यूज्ड ऑयल का अवैध परिवहन हो रहा है तो सभी थानाक्षेत्रों को सूचना भेजकर जांच अभियान चलाएंगे। ऐसे तत्वों के पकड़े जाने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। 
 

Created On :   14 Aug 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story