कराटे खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (पुरुष-महिला) टूर्नामेंट 2023 में भाग लेने के लिए रवाना हुई

Karate players of Rabindranath Tagore University leave to participate in All India Inter University Karate (Men-Women) Tournament 2023
कराटे खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (पुरुष-महिला) टूर्नामेंट 2023 में भाग लेने के लिए रवाना हुई
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय कराटे खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (पुरुष-महिला) टूर्नामेंट 2023 में भाग लेने के लिए रवाना हुई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कराटे खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (पुरुष-महिला) 2022-23 में भाग लेने के लिए रवाना हुए। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (महिला-पुरुष) टूर्नामेंट 2022-23 अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है। टीम के कोच संतोष कृष्णा सागर और मैनेजर रोहित मीणा (पुरुष वर्ग) और दीपांशु सिंह सोलंकी (महिला वर्ग) की अगुवाई में टीम रवाना हुई है। टीम इस प्रकार है- पुरुष वर्ग में अभिषेक सिंह बीपीईएस, यश पाटिल बीपीईएस, पवन पाटिल बीपीईएस, संदेश कोली बीपीईएस, अमल सूरज बीपीईएस है। वहीं महिला वर्ग में वैशाली रजक पीजी डिप्लोमा योगा, अनीशा शर्मा बीपीईएस, संयती जैन बीपीएड, प्रियंका कंवर बीपीएड, सुनीता बीपीएड, प्रेम देवी बीपीएड है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।

Created On :   19 Jan 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story