कमलेश तिवारी हत्याकांड: नागपुर पहुंची उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम

Kamlesh tiwari murder case: uttar pradesh ats team reaches nagpur
कमलेश तिवारी हत्याकांड: नागपुर पहुंची उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम
कमलेश तिवारी हत्याकांड: नागपुर पहुंची उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर प्रदेश के एटीएस की इकाई नागपुर में दाखिल हो गई है। इकाई के पुलिस निरीक्षक सोनकर नागपुर पहुंचे। कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी सैयद असीम अली को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को उत्तर प्रदेश की एटीएस अपने साथ लेकर लखनऊ जाएगी। कमलेश तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार मास्टर माइंड रशीद नामक आरोपी की निशानदेही पर आरोपी को नागपुर से पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार गुजरात के अशफाक हुसैन के संपर्क में सैयद असीम अली था। जब लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या की गई, तब अशफाक ने सैयद असीम अली को फाेन पर बोला था ‘काम हो गया है भाईजान’। इसी लिंक को जोड़ते हुए आरोपी का पता निकाला गया। उसके बाद उत्तर प्रदेश की एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के आला अधिकारियों को सैयद असीम अली के बारे में जानकारी दी। उसके बाद नागपुर एटीएस ने उसको धर-दबोचा। 

यह है मामला

लखनऊ  में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोप में शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर एटीएस दस्ते द्वारा गिट्टीखदान के जाफर नगर क्षेत्र से हिरासत में लिए गए सैयद असीम अली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैयद असीम अली के मोबाइल का सीडीआर निकाले जाने पर एटीएस काे पता चला है िक, वह गुजरात के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, पद्मावती सोसाइटी, लिंबायत, सूरत निवासी अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख (34) के संपर्क में लगातार बना हुआ था। सूत्रों ने बताया िक अशफाक हुसैन से सैयद असीम फोन पर कई बार बातचीत कर चुका है। वह अशफाक से फेसबुक पर मैसेज का अादान- प्रदान किया करता था। अशफाक हुसैन शेख गुजरात में मेडिकल रिप्रजेंटिव का काम करता था। नागपुर के जाफर नगर निवासी सैयद असीम अली के भाई की तीन नल चौक पर हार्डवेयर की दुकान है। सैयद असीम अली धर्म प्रचार के कार्य से जुड़ा हुआ था। वह जम्मू-काश्मीर, गुजरात, कर्नाटक , दिल्ली, उत्तर प्रदेश में धर्म प्रचार के सिलसिले में जा चुका है। वह इसी कार्य में लगा हुआ था। उसने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद अपने समाज के धर्म प्रचार का बीड़ा उठा लिया था। सैयद असीम अली को फोन कर अशफाक हुसैन शेख ने कमलेश ितवारी की हत्या के बाद बताया था कि भाईजान काम हो गया है। सैयद असीम अली ने नागपुर में कई कार्यक्रमों  के  आयोजन में शामिल था।   

Created On :   21 Oct 2019 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story