विदर्भ में अवैध गर्भपात का केंद्र था कदम अस्पताल

Kadam Hospital was the center of illegal abortion in Vidarbha
विदर्भ में अवैध गर्भपात का केंद्र था कदम अस्पताल
वर्धा विदर्भ में अवैध गर्भपात का केंद्र था कदम अस्पताल

डिजिटल डेस्क, वर्धा। संपूर्ण महाराष्ट्र सहित देश में हड़कंप मचा देने वाले कदम अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात प्रकरण की एक-एक कड़ियां खुलते जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध संबंधों के चलते उत्पन्न होने वाले गर्भ का नाश करने के लिए कदम अस्पताल अवैध गर्भपात केंद्र के रूप में संपूर्ण विदर्भ में प्रसिद्ध था। पैसे देकर गर्भपात करवाकर पुलिस कार्रवाई से बचने का विकल्प बन गया था आर्वी का कदम अस्पताल। मंगलवार देर रात आर्वी पुलिस थाना में वर्धा के पुलिस अधीक्षक प्रशंत होलकर की अध्यक्षता में नागपुर तथा पुणे के स्वास्थ्य विभाग के दल की बैठक हुई। 

डॉ. नीरज कदम को आर्वी के उपजिला अस्पताल की सेवा से हमेशा के लिए बर्खास्त किया है। डॉ. कुमारसिंह कदम व डॉ. शैलजा कदम का नागपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सावधानी बरतते हुए वेट एंड वॉच की भूमिका में है। उसी प्रकार डॉ. रेखा कदम के बारे में आर्वी में सहानुभूति व्यक्त की जा रही है, कारण डॉ. रेखा कदम का स्वभाव मिलनसार था, लेकिन सास-ससुर और पति के बचाव में डॉ. रेखा कदम अवैध गर्भपात के गलत कार्य में लग गई थी। इस संपूर्ण प्रकरण में डॉ. नीरज कदम को पुलिस मास्टर माइंड मानकर चल रही है। इस संपूर्ण प्रकरण में आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने के लिए पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है।
 

Created On :   20 Jan 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story