जलापूर्ति विभाग के कबाड़ पााइप किसानों को 70 रुपए में मिलेंगे

Junk pipe farmers of Water Supply Department to get Rs 70
जलापूर्ति विभाग के कबाड़ पााइप किसानों को 70 रुपए में मिलेंगे
जलापूर्ति विभाग के कबाड़ पााइप किसानों को 70 रुपए में मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जलापूर्ति विभाग के कबाड़ पाइप अब किसानों को 70 रुपए में दिए जाएंगे। एक किसान को ज्यादा से ज्यादा 20 पाइप ही मिलेंगे। जिला परिषद जल प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिप ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के माध्यम से बोरवेल खुदाई की जाती है। पुराने बोरवेल के पाइप कबाड़ में डाल दिए जाते हैं। इसे बाद में औने-पौने भाव में किलो के हिसाब से बेंच दिया जाता है।

किसानों को कम दाम में देने पर खेती में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  यह सुझाव जल प्रबंधन समिति की बैठक में सदस्यों ने दिया। इस विषय पर समिति के सदस्यों ने सहमति जताई। प्रति पाइप 70 रुपए में किसानों को देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से किसानों को कम दाम में पाइप मिलेंगे, वहीं जिला परिषद के राजस्व में वृद्धि होगी।  कबाड़ के दाम पर पाइप की बिक्री से मिलने वाली रकम के मुकाबले अधिक रकम मिलने से जिप का आर्थिक लाभ होगा। 

मनपा आयुक्त 16 को पेश करेंगे बजट
मनपा का वित्तीय वर्ष 2019-2020 का संशोधित और वर्ष 2021 का प्रस्तावित बजट 16 मार्च को आयुक्त तुकाराम मुंढे स्थायी समिति में पेश करेंगे। इस विषय में स्थायी समिति सभापति को पत्र दिया है। बजट पेश करने में विलंब को लेकर सत्तापक्ष ने आयुक्त को कटघरे में खड़ा करते हुए 12 मार्च को विशेष सभा बुलाई थी। आयुक्त का पत्र मिलने पर विशेष सभा रद्द कर दी गई है। पिछले वर्ष स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाणे ने 3197.60 करोड़ का बजट पेश किया गया था।

बजट और आय-व्यय के आंकड़ों में काफी अंतर रह जाने से माना जा रहा है कि आयुक्त का बजट आय-व्यय के ईर्द-गिर्द रहेगा। चालू वित्तीय वर्ष में विविध मदों से अभी तक मनपा की आय 2000 करोड़ तक पहुंच पाई है। वित्तीय वर्ष समाप्ति तक मुश्किल से 2400 से 2500 करोड़ रुपए तक पहुंच पाएगी। यानी स्थायी समिति का बजट और प्रत्यक्ष आय के बीच 700 से 800 करोड़ रुपए का अंतर है। इसे देखते हुए आयुक्त का संशोधित और प्रस्तावित बजट आय-व्यय के ईर्द-गिर्द रहने के संकेत मिले हैं।

Created On :   12 March 2020 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story