तीन करोड़ की लागत से बने केलमलिया जलाशय में अनियमितताओं का अंबार, किसानों ने की कार्रवाई की मांग

Irregularities in Kemlalia reservoir built at a cost of three crores, farmers demand action
तीन करोड़ की लागत से बने केलमलिया जलाशय में अनियमितताओं का अंबार, किसानों ने की कार्रवाई की मांग
शहडोल तीन करोड़ की लागत से बने केलमलिया जलाशय में अनियमितताओं का अंबार, किसानों ने की कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, शहडोल। केलमनिया जलाशय में लीकेज और पानी निकासी के लिए पीछे ओवरफ्लो तोडऩे से किसानों को हुए नुकसान मामले की जांच तेज हो गई है। किसानों का आरोप है कि 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनी बांध में निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानको की अनदेखी की गई। निर्माण के बाद भी बांध के समीप रहने वाले बंधवा के किसानों को इसलिए लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि उनके खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर का निर्माण नहीं किया गया। बीते दिनों बांध में लीकेज के बाद आनन फानन में ओवरफ्लो तोडक़र पानी निकासी की गई। इससे किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा। इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी व जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा ने बताया कि ओवरफ्लो से पानी निकासी से पहले किसानों को जानकारी दी गई होती तो फसल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता। यदि पहले से कार्य योजना बनाकर ग्राम बंधवा में भी नहर की व्यवस्था की गई होती तो कृषक सिंचाई का लाभ भी ले पाते और वर्षा के कारण फसल बर्बाद भी नहीं होती। वेस्ट वियर भी नहीं तोडऩी पड़ती। किसानों ने बताया की गुणवत्ता विहीन कार्य के कारण जलाशय के मेन बांध में सीपेज हुआ। किसानों ने बांध से पानी निकासी से फसल को हुए नुकसान पर मुआवजा की मांग की है।

Created On :   7 Sept 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story