प्रभारी मंत्री ने कन्या हाई स्कूल सिंहपुर में किया स्वरूचि भोज

In-charge minister hosted a banquet at Kanya High School, Singhpur
प्रभारी मंत्री ने कन्या हाई स्कूल सिंहपुर में किया स्वरूचि भोज
शहडोल प्रभारी मंत्री ने कन्या हाई स्कूल सिंहपुर में किया स्वरूचि भोज

डिजिटल डेस्क, शहडोल । जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्व घुमक्कड़ जनजातिय कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डीसीपी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके मरपाची,सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य, छात्रगण एवं शिक्षक गण उपस्थित थें। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ स्वरूचि भोज भी किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य है इनकी पढ़ाई में शिक्षकगण कोताही न बरते भविष्य में देश की धरोहर बनेगें इसका भी ध्यान विशेष रूप से रखा जाए।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कक्षा 6वीं से आगे की पढाई  में  रोजगार की पढाई भी कराएगी जिससे बच्चें पढ लिखकर रोजगार हेतु स्वावलंबी बने और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले एवं कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की पढाई का खर्चा सरकार उठाने जा रही हैं। शिक्षकगण  बच्चों को ऐसी शिक्षा दे कि वे प्रदेश का देश में  शिक्षा के क्षेत्र में पहला स्थान दिलाएं। उन्होंने कहा कि अब शासकीय विद्यालयों में  अमीर और गरीब के बच्चें एक साथ पढेगें ऐसी व्यवस्थाएं शासन कर रही है कि निजी विद्यालय से शासकीय विद्यालयों का स्तर का बेहतर हो।

Created On :   16 Aug 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story