- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 10 दिन में खेल सामग्री मामले की...
10 दिन में खेल सामग्री मामले की जांच कर सौंपे प्रतिवेदन
By - Bhaskar Hindi |30 Sept 2022 10:22 AM IST
जेडी ने जांच कमेटियों को दिया रिमाइंडर 10 दिन में खेल सामग्री मामले की जांच कर सौंपे प्रतिवेदन
डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभाग के मिडिल व प्रायमरी स्कूलों में सप्लाई की गई गुणवत्ताहीन खेल सामग्री मामले की जांच में हो रही लेटलतीफी पर सहायक संचालक लोक शिक्षण ने जांच टीमों को फटकार लगाई है। जेडी सहदेव सिंह मेरावी ने 29 सितंबर को संभाग के तीनों जिलों के जांच टीमों को लिखित रिमांडर भेजते हुए निर्देशित किया है कि 10 दिनों के अंदर जांच पूरी करते हुए प्रतिवेदन सौंपें। ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि मामले की जांच 6 माह बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। भास्कर द्वारा खेल सामग्री वितरण में हो रहे करोड़ों के गोलमोल को लेकर लगातार खबर का प्रकाशन किया जा रहा है।
Created On :   30 Sept 2022 3:51 PM IST
Next Story