मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रही थी अवैध रेत, पुलिस ने दबोचा

Illegal sand was going from Madhya Pradesh to Maharashtra, police arrested
मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रही थी अवैध रेत, पुलिस ने दबोचा
मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रही थी अवैध रेत, पुलिस ने दबोचा



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र पुलिस ने पांढुर्ना से बरूड़ मार्ग पर वर्धा सीमा के समीप रेत से भरे ओवर लोड डम्परों पर बड़ी कार्रवाई की।  डंपरों के साथ जा रही कार ने वहां खड़े पुलिस कर्मचारियों पर चढ़ाने की कोशिश भी की। यहां 80 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने लगभग 12 घंटे तक घात लगाकर मध्यप्रदेश से ओवर लोड रेत ला रहे डम्परों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने 35 डम्पर और चार कार जब्त कर जुर्माना और राजसात की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान अमरावती एसपी श्रीहरि बालाजी, एसडीओपी ललिता फडतरे और एक अन्य आईपीएस अधिकारी श्रनिक लोधी ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर कार्रवाई की है। इन अधिकारियों ने बताया कि इन सभी डम्परों में ओवर लोड रेत की कार्रवाई के अलावा रॉयल्टी एवं अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। जुर्माने के साथ राजसात की कार्रवाई भी की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन मौन-
सौंसर की रेत खदान से निकले ओवर लोड डम्परों ने सौंसर व पांढुर्ना ब्लॉक के दो अनुविभाग, चार पुलिस थाने और दो आरटीओ जांच चौकी को लांघकर लगभग 60 किमी का सफर तय किया। इस दौरान इन डंपरों पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी। गौरतलब है कि इन ओवर लोड डम्परों की आवाजाही की वजह से बरूड़ मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुका है। जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है।

Created On :   4 Nov 2020 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story