कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन

If there is no action there will be movement
कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
शहडोल कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सोन नदी के नगदहा घाट, खर्री घाट, बड़ादेव घाट, छीर सागर घाट सहित अन्य स्थानों पर रेत के अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने 3 फरवरी को खनिज विभाग पहुंचे। आवेदन देकर बताया कि इन स्थानों पर रेत के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए 1 फरवरी को आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

जनपद सोहागपुर सरपंच संघ अध्यक्ष उमा सिंह मार्को, उपाध्यक्ष रामराज कोल, बेसाहू लाल बैगा, कोषाध्यक्ष सुखदास कोल, इंद्रा सिंह, मंगल बैगा, बुद्धेलाल सिंह, पूनम बैगा सहित अन्य ने बताया कि सोन नदी के इन घाट पर खनिज विभाग ने अनुमति इसलिए जारी नहीं किया गया है, कि आसपास घने जंगह हैं और बाघ का मूवमेंट रहता है। इसके बाद भी यहां खुलेआम रेत का अवैध खनन हो रहा है और पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरपंच व ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। 

 

Created On :   8 Feb 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story