फायर ऑफीसर ही नहीं तो नर्सिंग होम कैसे लें एनओसी

How to get NOC if not only fire officer then nursing home
फायर ऑफीसर ही नहीं तो नर्सिंग होम कैसे लें एनओसी
शहडोल फायर ऑफीसर ही नहीं तो नर्सिंग होम कैसे लें एनओसी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बिना फायर एनओसी जिले में 13 नर्सिंग होम संचालन पर रोक के बीच फायर एनओसी जारी करने वाली संस्था नगरीय प्रशासन विभाग के पास फायर ऑफीसर का ही इंतजाम नहीं है। इससे नर्सिंग होम संचालन के लिए फायर एनओसी प्राप्त करने संबंधी आवेदन आने के बाद पर्यवेक्षण नहीं हो पा रही है। बिना पर्यवेक्षण फायर एनओसी जारी नहीं हो सकेगा। इधर, सीएमएचओ ने फायर एनओसी प्राप्त किए बिना नर्सिंग होम संचालन पर रोक लगा दी है। हालांकि रोक लगाने के बाद भी कई नर्सिंग होम में चोरी छिपे मरीजों को भर्ती करने और ओपीडी में परीक्षण के मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय का कहना है कि औचक निरीक्षण कर ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
-लंबित फायर एनओसी के पर्यवेक्षण के लिए शहडोल में फायर ऑफिसर नहीं होने के लिए सतना से डिमांड की गई है। इस संबंध में पहले भी पत्र लिखा गया था। 25 अगस्त को स्मरण पत्र लिखा गया है। 
शोभाराम शर्मा
कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग शहडोल

Created On :   30 Aug 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story