भीषण सडक़ हादसे जिनमें दो दुर्घटनाओं में दो युवकों ने गंवाई जान
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम उमरियाइसरा और चांद के समीप हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में चार युवकों को गंभीर चोट आई थी। इनमें से दो युवकों की मौत हो चुकी है। वहीं दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पिकनिक मनाने आए युवक हादसे का शिकार, एक मृत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सिवनी कान्हीवाड़ा के ग्राम कन्हान निवासी सोहन उईके और 30 वर्षीय विजय पिता जमनाप्रसाद तेकाम नए साल के पहले दिन रविवार को पिकनिक मनाने चौरई के माचागोरा डेम आए थे। यहां से वे सोहन के ससुराल चांद जा रहे थे। रास्ते में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल सोहन और विजय को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर विजय को सोमवार को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में विजय की मौत हो गई। वहीं सोहन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चिखलीखुर्द निवासी 36 वर्षीय इंद्रकुमार पिता गालिद चौहान अपने चचेरे भाई संजू चौहान के साथ सोमवार को छिंदवाड़ा आ रहा था। उमरियाइसरा के समीप ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में इंद्रकुमार और संजू दोनों को चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने इंद्रकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजू का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   4 Jan 2023 2:13 PM IST