- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वास्थ्य मंत्री ने की भीड़भाड़ से...
स्वास्थ्य मंत्री ने की भीड़भाड़ से बचने की अपील, कोरोना को लेकर जागरुक कर रही सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर व्यापक रुप से जनजागरुकता फैलाई जा रही है। इसके तहत लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भीड़ जमा न करने का अपील की गई है। किया जा रहा हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के संदिग्ध 15 मरीज को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसमे से 12 मरीज मुंबई और 3 पुणे में है। जबकि 230 लोगों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है। यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है।
मुंबई व पुणे इंटरनेशनल एयरोपोर्ट में 96 हजार 493 यात्रियों की जांत की गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत कोरोना प्रभावित देशों से आनेवाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच की व्यवस्था की गई हैं। नागपुर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की स्क्रिनिंग के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने दिया जा रहा है। अब तक राज्य में कोरोना प्रभावित देशों से कुल 532 यात्री आए हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 18 जनवरी से बुखार, खासी व सर्दी के 242 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमे से 229 मरीजों के नमूने निगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाए गए ये कदम
सर्वाधिक कोरोना वायरस प्रभावित वुहान (चीन) से आए प्रत्येक यात्री को 3 दिनों के लिए विशेष वार्ड (आयसोलेशन) में रखा जाता है।
अन्य प्रभावित देशों से आए यात्रियों में लक्षण दिखाई देने पर ही उन्हें विशेष कक्ष में रख जांच की जाती है।
प्रभावित इलाकों से आए हर यात्री को 14 दिनों तक घर पर (होम आयसोलेशन) रहने की सलाह दी जाती है।
प्रभावित देशों से आए यात्रियों पर यहां आने की तिथि से 14 दिनों तक निगरानी रखी जा रही है। उनसे रोज पूछा जाता है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहे।
किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें तुरंत आयसोलेशन वार्ड में रखा जाता है
यदि कोई यात्री दैनिक खोज में संदिग्ध कोरोनरी रोग के लक्षणों का सामना करता है, तो उसे टुकड़ी के कमरे में भर्ती कराया जाता है।
कोरोना का असर
उधर नागपुर में कोरोना वायरस की दहशत के कारण इस साल बाजार से होली की चायनीज सामग्रियां गायब हैं। इस कारण भारतीय उत्पादों की बिक्री बढ़ी है। केवल 10 प्रतिशत माल चायनीज है, वह भी पिछले वर्ष के स्टॉक से हैं। नागपुर में होली सामग्री का 2 से 3 करोड़ रुपए का बाजार है। इतवारी बाजार में 20 से 25 थोक विक्रेता हैं, जो प्रतिवर्ष 10 से 15 लाख रुपए तक का व्यापार करते हैं। हर साल पिचकारियों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा देखा जा था, लेकिन इस साल दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा प्लास्टिक बैन किए जाने के कारण प्लास्टिक से सामग्री के दाम नहीं बढ़े हैं। इस बार पिचकारी मार्केट में पबजी का ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई में बनाया जाता है
पिछले 2-3 वर्ष भारत में मैन्युफैक्चरर्स सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में निर्माता अब पिचकारी मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में उतर गए हैं। पिछले साल बाजार में 70 प्रतिशत भारतीय और 30 प्रतिशत चायनीज पिचकारियां थी। इस साल कोरोना के कारण यह अंतर और भी बढ़ गया है।
हर्बल रंगों की डिमांड अधिक
चार दिन में सिर्फ नागपुर रेलवे स्टेशन से 12 हजार से ज्यादा टिकटें रद्द
होली के 5 दिन पहले से ही ट्रेनें व स्टेशन परिसर यात्रियों से खचाखच भरा होता है, लेकिन इस बार कोरोना का डर साफ दिख रहा है। नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचनेवाली ट्रेनें व परिसर में यात्रियों की भीड़ नदारद है। आंकड़ों की बात करें को मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत फरवरी के पहले चार दिन में ही विभाग से 16 हजार 4 सौ 57 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए हैं। केवल नागपुर स्टेशन की बात करें तो 12 हजार 1 सौ 84 यात्रियों ने टिकटें कैंसिल की है। होली मनाने के लिए यात्रियों की हर बार स्टेशन पर भीड़ लगी रहती है। खासकर मथुरा की ओर जानेवाली गाड़ियों में लंबी प्रतीक्षासूची बनी रहती है। इसके अलावा पुणे व मुंबई से आनेवाले यात्रियों की इस कदर भीड़ रहती है कि स्टेशन पर पांव रखने के लिए भी जगह नहीं रहती है। इस बार देश में कोरोना का खौफ है। होली के लिए मात्र 3 दिन शेष रहने के बाद भी यात्रियों की भीड़ नहीं दिख रही है। जानकारों की मानें तो ट्रेन नंबर 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 12512 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12590 राप्तीसागर एक्सप्रेस में होली के दौरान इतनी भीड़ रहती है कि प्रतीक्षासूची 150 के ऊपर रहती है। इस बार यात्रियों की संख्या इन गाड़ियों में भी काफी कम देखने मिल रही है।
Created On :   8 March 2020 2:20 PM IST