- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शादी का वादा कर दो साल तक युवती का...
शादी का वादा कर दो साल तक युवती का दैहिक शोषण करता रहा।
डिजीटल डेस्क, सतना। शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोपी को बदेरा पुलिस ने शिकायत मिलने के चौबीस घंटे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़िता की अपनी बहन के ससुराल आने-जाने के दौरान आरोपी विजय पुत्र अवधशरण कुशवाहा 25 वर्ष, निवासी बाबूपुर थाना उचेहरा, से दोस्ती हो गई थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने शादी का वादा करते हुए उसके साथ शारीरिक सम्बंध बना लिए और 2 साल तक दैहिक शोषण करता रहा, मगर शादी नहीं किया। रिश्ते की बात छेडऩे पर टाल-मटोल करते हुए बीते दिनों आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली। तब पीडि़ता ने परिजनों को आपतबीती सुनाते हुए सोमवार की शाम बदेरा थाने में शिकायत की, जहां धारा 376, (2)(एन) और 506 का अपराध दर्ज करते हुए चौबीस घंटे के पहले ही बाबूपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर उपजेल मैहर भेज दिया गया।
Created On :   6 April 2022 1:37 PM IST