- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लालानी बदर्स की फर्मों समेत सात...
लालानी बदर्स की फर्मों समेत सात ठिकानों पर जीएसटी की रेड
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जीएसटी की टीम ने शनिवार को लालानी ब्रदर्स की 5 फर्मों समेत अन्य दो फर्मों पर रेड की है। लोहा, स्टील और सीमेंट से जुड़े व्यापारियों के रिटर्न मिसमैच करने, बिना बिल के व्यापार करने सहित अन्य शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। 50 से अधिक सदस्यों की टीम ने इन फर्मों के दफ्तर, गोदामों के साथ घरों पर भी रेड की। दोपहर 3 बजे के बाद शुरु हुई सर्च देर शाम तक चली। जांच दल ने गोदामों व दुकानों पर रखे स्टॉक को देखा। खरीदी व बिक्री के बिल के साथ नियमित लेखा पुस्तिका को जब्त किया है। बेचे गए सामान की जानकारी, खरीदे गए सामान की जानकारी के साथ रिटर्न का भी मिलान किया जा रहा है। चार घंटे की सर्च के दौरान टीम कुछ गोदामों में अंधेरा होने की वजह से सर्च नहीं कर पाई। कुछ दस्तावेज इन फर्मों के मालिकों से मांगे गए हैं।
भाईयों के नाम पर संचालित है चार फर्में
लालानी बदर्स की मुख्य फर्म लालानी ट्रेडिंग कंपनी है। इसके अलावा परिवार के सदस्यों के नाम पर नेशनल स्टील सेल्स, नेशनल स्टील ट्रेडर्स, स्टील यार्ड और ताज आयरन इन हार्डवेयर संचालित है। इन फर्मों पर जबलपुर की टीम ने रेड की है। जबकि आयकर विभाग की स्थानीय टीम सत्यम ट्रेडर्स और प्रशांत स्टील के रिकार्ड की जांच कर रही है।
आज भी जारी रहेगी सर्च
दोपहर बाद हुई रेड करीब 4 घंटे तक चली। लालानी ब्रदर्स के लालबाग स्थित गोदाम पर अंधेरे की वजह से स्टॉक का मिलान नहीं हो पाया। वहीं अन्य ठिकानों से मिले रिकार्ड का मिलान करना शेष है। जीएसटी का सर्च रविवार को भी जारी रहेगा।
इनका कहना है
लालानी ब्रदर्स की पांच फर्मों सहित स्थानीय टीम अन्य दो फर्मों पर सर्च कर रही है। दस्तावेजों का मिलान करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रविवार को भी सर्च जारी रहेगी। सभी फर्में लोहा, सीमेंट व स्टील के कारोबार से जुड़ी हैं।
-आरके ठाकुर, डीसी जीएसटी जबलपुर
Created On :   3 Dec 2022 10:21 PM IST